IND vs ENG 4th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में खेले गए चौथे टी 20 में दिल्ली कैपिटल्स का एक बल्लेबाज अपनी तूफानी बल्लेबाजी से छा गया. इंग्लैंड का ये बल्लेबाज अपनी टीम को मैच तो नहीं जीता पाया लेकिन जब तक वो क्रीज पर रहा भारतीय टीम की सांस रुकी हुई थी. उसके आउट होने के बाद ही टीम इंडिया के लिए जीत की राह आसान हुई.
200 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
इंग्लैंड के सारे बल्लेबाज पिछले 3 मैच की तरह इस मैच में भी भारतीय गेंदबाजों के सामने असफल रहे और अपना विकेट गंवाते गए लेकिन उपकप्तान हैरी ब्रूक अलग ही अंदाज में दिख रहे थे. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 26 गेंदों पर 51 रनों की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. 25 गेंद पर फिफ्टी पूरा करने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए. उन्हें वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर अर्शदीप ने लपका.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए सुखद
हैरी ब्रूक की तूफानी पारी देख अगर भारत में किसी का चेहरा खुश होगा तो वो दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट होगा. आईपीएल में ब्रूक इसी टीम का हिस्सा हैं. नीलामी में 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को डीसी ने 6.25 करोड़ में खरीदा था. ब्रूक टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. वे एसआरएच का हिस्सा रहते हुए आईपीएल में शतक लगा चुके हैं. IPL 2025 में दिल्ली को उनसे काफी उम्मीदें हैं.
ऐसा रहा मैच
टॉस इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने जीता था और गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या के विस्फोटक 53-53 रन, रिंकू सिंह के 30 और अभिषेक शर्मा के 29 रन की मदद से 9 विकेट पर 181 रन बनाए थे. इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद ने 3 विकेट लिए थे. इंग्लैंड 19.4 ओवर में 166 पर सिमट गई और 15 रन से मैच हार गई. सबसे ज्यादा 51 रन हैरी ब्रूक ने बनाए जबकि बेन डकेट ने 39 रन बनाए. हर्षित राणा और रवि बिश्नोई ने 3-3, वरुण चक्रवर्ती ने 2, अर्शदीप और अक्षर ने 1-1 विकेट लिए. शिवम दुबे प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली की दिल्ली टीम का कोच कौन है? भारत के लिए खेले हैं 8 मैच
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: 'विराट को दिखाना चाहिए...', कोहली को लेकर हरभजन सिंह ने दिया दिल जीतने वाला बयान
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: बीच मैच में कैसे हो गई हर्षित राणा की प्लेइंग XI में एंट्री, जानें क्या है नियम?