/newsnation/media/media_files/2025/01/03/sHOJ6YBua1bopBLMNmDr.jpg)
Photograph: (Social )
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने बेहद मजबूत स्कवॉड बनाया है. टीम के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों के लिए जहां भी खेल रहे दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं जिसे देख डीसी मैनेजमेंट खुश है. मैनेजमेंट को सबसे ज्यादा खुशी अपने उस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर है जिसे उसने सिर्फ 50 लाख में खरीदा है.
5 मैचों में ठोके 4 शतक
दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर को 50 लाख में खरीदा था. ये डील टीम के लिए लाभदायक होने वाली है. विदर्भ की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया है और सीजन की टॉप स्कोरर बनके उभरे हैं. करुण ने 5 मैचों में 4 शतक लगाते हुए 542 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 115 से उपर रहा है. वहीं उनका टॉप स्कोर नाबाद 163 रन रहा है.
बनाया रिकॉर्ड
करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. 5 मैचों की पिछली 4 पारियों में वे नाबाद रहे हैं. करुण नायर लिस्ट ए क्रिकेट में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. करुण ने न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रेंकलिन का रिकॉर्ड तोड़ा. इस खिलाड़ी ने 2010 में लिस्ट ए मैचों में बिना आउट हुए 527 रन बनाए थे. नायर 542 बना चुके हैं.
🚨KARUN NAIR CREATED HISTORY 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 3, 2025
- Karun Nair has the Most consecutive runs without being dismissed in List A Cricket History. 🤯 pic.twitter.com/FF9a5PmMoZ
DC के लिए बड़ी खबर
करुण नायर का फॉर्म में आना दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी खबर है. वे पूर्व में भी टीम का हिस्सा रहे हैं और टीम की कप्तानी कर चुके हैं. वे टॉप ऑर्डर और मीडिल ऑर्डर में एक समान बल्लेबाजी करते हैं. लगातार घरेलू क्रिकेट खेलने की वजह से उन्हें भारतीय पिचों का अच्छा खासा अनुभव है. ये डीसी के काम आ सकता है. देखना होगा टीम इस खिलाड़ी के अनुभव का कैसे इस्तेमाल करती है. नायर 76 आईपीएल मैचों में 10 अर्धशतक लगाते हुए 1496 रन बना चुके हैं. नायर वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे भारतीय हैं जिनके नाम टेस्ट में तिहरा शतक है.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर करने की तैयारी, ये खिलाड़ी हो सकता है अगला कप्तान