IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी पहले ही मैच में फेल, CSK और RCB के लिए कमाल कर चुका दिग्गज भी रहा फ्लॉप

IPL 2025: आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 1 विकेट से हराया, लेकिन टीम के ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप रही. जैक फ्रेजर मैकगर्क एक रन और फाफ डु प्लेसिस 29 रन बनाए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Faf du Plessis

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी पहले ही मैच में फेल, CSK और RCB के लिए कमाल कर चुका दिग्गज भी रहा फ्लॉप (Social Media)

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जीत तो दर्ज की, लेकिन टीम की बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे. आखिरी में आशुतोष शर्मा और विपराज निगम के दम पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 1 विकेट से हराने में कामयाब हुई. उम्मीद थी कि DC की ओपनिंग जोड़ी कमाल करेगी, लेकिन पहले ही मैच में DC के ओपनर फ्लॉप रहे.

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी रही फ्लॉप

लखनऊ सुपर जाइंटस के दिए 210 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करने आए. इस दौरान फ्रेजर मैकगर्क पहले ओवर के तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. फ्रेजर मैकगर्क सिर्फ एक रन बनाए. बता दें कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया के 22 साल के जैक फ्रेजर मैकगर्क को 9 करोड़ में रिटेन किया था. 

फाफ डु प्लेसिस नहीं कर सके कुछ खास कमाल

वहीं LSG के खिलाफ इस मैच में फाफ डु प्लेसिस भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके. फाफ डु प्लेसिस इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए ओपनिंग कर चुके हैं. ओपनिंग करते हुए फाफ डु प्लेसिस का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी ओपनिंग करने की जिम्मेदारी मिली है, लेकिन आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में डु प्लेसिस कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आए. इस मैच में डु प्लेसिस ने 18 गेंद पर 29 रन बनाए. अब देखने वाली बात होगी कि दिल्ली कैपिटल्स के अगले मैच में दोनों ओपनर का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: हार के बाद संजीव गोयनका को याद आए उनके पुराने कैप्टन, केएल राहुल को सोशल मीडिया पर भेजा खास मैसेज

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मिस्ट्री वुमन की पहचान रिवील, DC vs LSG मैच में हुई थी वायरल, मशहूर क्रिकेटर से है खास संबंध

यह भी पढ़ें:  GT vs PBKS IPL 2025: ये 3 प्लेयर बैटल्स तय कर सकती हैं मैच का नतीजा

ipl-news-in-hindi delhi-capitals dc faf du plessis Jake Fraser-McGurk IPL 2025
      
Advertisment