GT vs PBKS IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच जबरदस्त मुकाबला होने वाला है. इस बार GT की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में है, जबकि PBKS ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपना नया कैप्टन बनाया है. पंजाब की टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग हैं. दोनों टीमें इस सीजन का अपना पहला मैच खेलेंगी और विनिंग स्टार्ट करना चाहेंगी. इस मैच में कुछ बड़े प्लेयर्स आमने-सामने होंगे, जिनकी बैटल देखने लायक होगी. आइए जानते हैं उन टॉप 3 प्लेयर बैटल्स के बारे में, जो मैच का रुख बदल सकती हैं.
ग्लेन मैक्सवेल vs राशिद खान (Glenn Maxwell vs Rashid Khan)
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और राशिद खान (Rashid Khan) की टक्कर टी-20 क्रिकेट में कई बार हो चुकी है. मैक्सवेल अपने अटैकिंग शॉट्स के लिए जाने जाते हैं, जबकि राशिद अपनी गुगली और स्पिन से किसी भी बैट्समैन को चकमा देने में माहिर हैं. स्टैट्स पर नजर डालें तो मैक्सवेल ने राशिद की 84 बॉल्स पर 98 रन बनाए हैं और 3 बार आउट हुए हैं. इस मैच में राशिद की कोशिश होगी कि वह मैक्सवेल को जल्द आउट कर दें, जबकि मैक्सवेल अपनी टीम के लिए तेजी से रन बनाना चाहेंगे.
कागिसो रबाडा vs श्रेयस अय्यर (Kagiso Rabada vs Shreyas Iyer)
कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए साथ खेल चुके हैं, लेकिन अब दोनों अलग-अलग टीम्स में हैं. रबाडा की फास्ट बॉलिंग और खासकर उनकी शॉर्ट बॉल्स बैट्समैन के लिए मुश्किल पैदा करती हैं. अय्यर के खिलाफ रबाडा का रिकॉर्ड भी दिलचस्प है. अब तक अय्यर ने उनकी 23 बॉल्स पर सिर्फ 21 रन बनाए हैं, लेकिन एक बार भी आउट नहीं हुए हैं. इस मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अय्यर इस बार रबाडा के खिलाफ खुलकर खेल पाते हैं या नहीं.
शुभमन गिल vs अर्शदीप सिंह (Shubman Gill vs Arshdeep Singh)
GT कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम के सबसे अहम बैट्समैन हैं और उनका अच्छा परफॉर्मेंस टीम के लिए बेहद जरूरी होगा. वहीं, PBKS के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) नई गेंद से विकेट्स निकालने वाले बॉलर हैं. गिल और अर्शदीप का आमना-सामना काफी एक्साइटिंग हो सकता है. स्टैट्स के मुताबिक, गिल ने अब तक अर्शदीप के खिलाफ 51 बॉल्स पर 64 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए 27 करोड़ वाले ऋषभ पंत, शून्य पर ही हो गए आउट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'आईपीएल में मसाला डालने की जरूरत नहीं थी', MS Dhoni को पसंद नहीं आया ये नियम