/newsnation/media/media_files/2025/03/24/7uZ4EbpNlS1NM52CmEvf.jpg)
rishabh pant out on duck against his old team delhi capitals during dc vs lsg in ipl 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेल रही है. इस मैच में टॉस हारकर LSG पहले बल्लेबाजी करने उतरी. मगर, लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस विकेट ने लखनऊ के फैंस को काफी निराश किया.
डक पर आउट हुए ऋषभ पंत
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में LSG के कप्तान ऋषभ पंत बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हो गए. जी हां, कप्तान पंत ने सीजन के पहले मैच में 6 गेंदें खेलीं, लेकिन वह खाता खोलने में भी सफल नहीं हो पाए और अपने ही पुराने साथी कुलदीप यादव की गुगली पर चख्मा खा गए.
कुलदीप यादव की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने कैच लेकर पंत को पवेलियन का रास्ता दिखाया. कुलदीप यादव के सामने आईपीएल में पंत का बल्ला खामोश ही दिखा है. आंकड़ों की बात करें, तो कुलदीप ने 5 पारियों में 3 बार ऋषभ पंत को आउट किया है. वहीं बल्लेबाज ने चाइनामैन गेंदबाज के सामने सिर्फ 23 रन ही बनाए हैं. बताते चलें, ऋषभ ने आईपीएल में 7 सालों तक दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया था. मगर, इस सीजन वह नई टीम के साथ मैदान पर उतरे हैं.
27 करोड़ में LSG ने पंत को खरीदा था
IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को खरीदने के लिए 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाई थी. नतीजन, पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने पंत को कप्तान नियुक्त किया और वह इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महंगे कप्तान भी बन गए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे हैं केएल राहुल? इस कारण लौट चुके हैं घर
ये भी पढ़ें: IPL 2025 DC vs LSG: ऐसी है दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11, केएल राहुल नहीं खेल रहे पहला मैच