/newsnation/media/media_files/2025/02/22/z6OPRCPpLvg4YcvRG487.jpg)
DC vs UP W WPL 2025: यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हराया (Social Media)
DC vs UP W WPL 2025: यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 177 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 144 रनों पर ही सिमट गई. दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. वहीं यूपी के लिए क्रांति गौड़ और ग्रेस हैरिस ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि चिनेले हेनरी और दीप्ति शर्मा को 1-1 सफलता मिली.
178 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 106 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों पर 56 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौका और एक छक्का निकला. वहीं शेफाली वर्मा ने 24 रन बनाए. निकी प्रसाद ने 15 रनों का योगदान दिया. जबकि शिखा पांडे 15 रन बनाकर नाबाद रहीं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के 5 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. वहीं, 2 खिलाड़ी जीरो पर आउट हुईं. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 19.3 ओवर में 144 रनों पर ही सिमट गई.
First win of the season with a hat-trick 😇@UPWarriorz are the first team to successfully defend a total in #TATAWPL 2025 🥳
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 22, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/cldrLRw4lo#DCvUPWpic.twitter.com/M416vQKNk6
ऐसी रही यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने 9 विकेट पर 177 रन बनाए हैं. यूपी के लिए चिनेल हेनरी ने 23 गेंदों पर 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 8 छक्के लगाए. जबकि ताहलिया मैक्ग्रा ने 24 रन और सोफी एक्लेस्टोन ने 12 रनों का योगदान दिया. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए जेस जोनासेन ने 4 विकेट चटकाए. जबकि अरुंधति रेड्डी और मारिजान कप ने 2-2 विकेट झटके. शिखा पांडे को एक सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: दुबई में एक भी मैच नहीं हारा है भारत, पाकिस्तान का बेहद खराब है रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ी, बुखार की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेगा ये खिलाड़ी