/newsnation/media/media_files/2025/02/22/VZnBLhCx5yLLAJfZBX6B.jpg)
DC vs UP W WPL 2025: दिल्ली ने जीता टॉस, यूपी वॉरियर्स पहले करेगी बल्लेबाजी (Social Media)
DC vs UP W WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 8वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब यूपी वॉरियर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.
यूपी की नजर पहली जीत पर
यूपी वॉरियर्स की टीम अपने पिछले दोनों मुकाबले हारकर आ रही है. ऐसे में दीप्ति शर्मा की अगुआई वाली यूपी की टीम पहला जीत हासिल करना चाहेगी. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने 3 मैचों में से 2 मैच में जीत हासिल कर चुकी है. ऐसे में वो इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचना चाहेगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यूपी वारियर्स की प्लेइंग 11 : किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, सोफी एक्लेस्टोन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, साइमा ठाकोर.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 : शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजान कप, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, निकी प्रसाद.
🚨 Toss 🚨@DelhiCapitals win the toss and elect to bowl against @UPWarriorz
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 22, 2025
Updates ▶ https://t.co/cldrLRw4lo#TATAWPL | #DCvUPWpic.twitter.com/tY65xv13fQ
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स हेड टू हेड
WPL में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की 4 बार भिड़ंत हुए हैं, जिसमें से दिल्ली कैपिटल्स ने 3 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच यूपी वॉरियर्स जीतने में कामयाब हुई है.
यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: भारत को मिस कर रहा पाकिस्तान, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बजा 'जन गण मन', देखें वायरल वीडियो
यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar: दुबई में इस भारतीय युवा क्रिकेटर से मिलकर गदगद हुए शोएब अख्तर, कहा- भविष्य इसका है, देखें वीडियो