/newsnation/media/media_files/2025/02/17/mYqyQ1g0hQiLqt3p1hAo.jpg)
DC vs RCB WPL 2025: आरसीबी ने जीता टॉस, दिल्ली कैपिटल्स पहले करेगी बल्लेबाजी (Social Media)
DC vs RCB WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु (RCB) के बीच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जा रहा है. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. मंधाना ने बताया कि प्लेइंग 11 में बदलाव किया गया है. RCB में एकता की टीम में वापसी हुई है. वहीं, दिल्ली की टीम ने 2 बदलाव किए हैं. दिल्ली की टीम में कैपी और जेस जॉनसन की वापसी हुई है, जबकि कैप्सी और निकी प्लेइंग 11 से बाहर हो गई हैं.
दोनों टीमें ने जीता था पिछला मैच
दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच यह मैच काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें WPL 2025 में अपना पहला मुकाबला जीत के आ रही हैं. आरसीबी ने पहले मैच में गुजरात जायंट्स को हराया था, जबकि दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को हराया था. अब दोनों टीमें इस मैच में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी.
DC और RCB की प्लेइंग 11:
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मारिजाने कैप, साराह ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिनु मणि.
आरसीबी की प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनियल वाइट, एलिसे पैरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका अहूजा, जॉर्जिया वारेहम, किम गार्थ, एकता बिष्ट, जोशिथा वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह.
🚨 Toss 🚨@RCBTweets win the toss and elect to field against @DelhiCapitals
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 17, 2025
Updates ▶️ https://t.co/CmnAWvkMnF#TATAWPL | #DCvRCBpic.twitter.com/aHhCsxqUx8
DC vs RCB WPL हेड टू हेड
WPL में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु की हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी नजर आता है. दिल्ली ने अब तक 4 मुकाबले जीते हैं. जबकि आरसीबी ने एक ही मैच में जीत हासिल की है. इस सीजन की बात करें, तो दोनों टीमें पहले मैच में जीत हासिल कर चुकी हैं, जिससे अब इस मैच में टक्कर देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इकाना स्टेडियम में कब-कब खेला जाएगा आईपीएल 2025 का मैच? ये रहा पूरा शेड्यूल
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं वीरेंद्र सहवाग का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, 23 साल से है अटूट
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: सौरभ गांगुली का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं हार्दिक पांड्या, बस करना होगा ये काम