Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं वीरेंद्र सहवाग का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, 23 साल से है अटूट

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 19 फरवरी से शुरुआत होगी. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के पास वीरेंद्र सहवाग को एक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 19 फरवरी से शुरुआत होगी. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के पास वीरेंद्र सहवाग को एक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma Champions Trophy

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा ही तोड़ सकते हैं वीरेंद्र सहवाग का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड (Social Media)

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच अब फैंस के सिर चढ़कर बोलेगा. 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा. वहीं टीम इंडिया अपना मैच दुबई में खेलेगी. 20 फरवरी को भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी. जबकि 2 मार्च को टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी. वहीं इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा एक रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. 

Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक कुल 8 एडिशन खेले जा चुके हैं. जिसमें 2 बार भारत ने खिताब को जीता है. वहीं इस टूर्नामेंट में वीरेंद्र सहवाग का एक रिकॉर्ड ऐसा है जो 23 साल से अटूट है. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने साल 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी में एक ऐसा कारनामा किया था जो अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है, लेकिन इस वक्त देखा जाए तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

23 साल से नहीं टूटा है सहवाग का ये रिकॉर्ड

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में खेले गए मैच में 104 गेंदों पर 126 रनों विस्फोटक पारी खेली थी. इस 126 रन की पारी में उन्होंने 90 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए थे. उन्होंने इस दौरान 21 चौके और एक छक्का लगाए थे. इसी के साथ सहवाग ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक मैच में बाउंड्री की मदद से सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जो अब तक कोई खिलाड़ी तोड़ नहीं सका है, लेकिन रोहित शर्मा ये कारनामा कर सकते हैं. रोहित एक ऐसे खिलाड़ी हैं कि अगर वो क्रीज पर टिक गए तो छक्के-चौकों की बारिश कर सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि सहवाग का ये महारिकॉर्ड रोहित या फिर कोई और खिलाड़ी तोड़ सकता है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल

20 फरवरी: भारत बनाम बांग्लादेश (भारतीय समयानुसार 2:30 PM)
23 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान (भारतीय समयानुसार 2:30 PM)
2 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड (भारतीय समयानुसार 2:30 PM)

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल बाद इस टीम से होगी भारत की भिड़ंत, आखिरी बार मिली थी हार

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 25 मार्च को अपना पहला मैच खेलेगी पंजाब किंग्स, शेड्यूल सहित वेन्यू पर एक नजर

यह भी पढ़ें:  Champions Trophy 2025: सौरभ गांगुली का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं हार्दिक पांड्या, बस करना होगा ये काम

cricket news in hindi Rohit Sharma Champions Trophy 2025 Virendra Sehwag
      
Advertisment