/newsnation/media/media_files/2025/02/17/1a1aGWHNA0czwofbIk5c.jpg)
ipl 2025 schedule punjab kings Photograph: (Social media)
Punjab Kings Full Schedule For IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है. रविवार को बोर्ड ने शेड्यूल जारी करते हुए घोषणा कर दी है कि टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से होगी. जहां 10 टीमें कुल 74 मैच खेलेंगी. फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम 25 मार्च को अपने अभियान की शुरुआत करेगी. तो आइए आपको पंजाब के पूरे शेड्यूल के बारे में बताते हैं.
पंजाब किंग्स को मिला है चैंपियन कप्तान
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पंजाब किंग्स ने मोटी रकम खर्च करके श्रेयस अय्यर को खरीदा और फिर उन्हें टीम की कमान सौंप दी. फ्रेंचाइजी ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. आपको बता दें, श्रेयस अय्यर ने पिछले ही सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया था. ऐसे में अब पंजाब के फैंस अपने नए कप्तान से उम्मीद करेंगे कि वह टीम के खिताबी सूखे को खत्म करने में टीम की मदद करेंगे.
Our roadmap for the Summer of ’2️⃣5️⃣! 🛣️#SherSquad, tuhadda favourite match dusso ⬇️🤩#IPL2025#PunjabKings#JazbaHaiPunjabipic.twitter.com/iijFIdBZbJ
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) February 16, 2025
PBKS के IPL 2025 के मुकाबलों का पूरा शेड्यूल
25 मार्च: गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स – अहमदाबाद
1 अप्रैल: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स – लखनऊ
5 अप्रैल: पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स – मुल्लानपुर
8 अप्रैल: पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – मुल्लानपुर
12 अप्रैल: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स – हैदराबाद
15 अप्रैल: पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – मुल्लानपुर
18 अप्रैल: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स – बेंगलुरु
20 अप्रैल: पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – मुल्लानपुर
26 अप्रैल: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स – कोलकाता
30 अप्रैल: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स – चेन्नई
4 मई: पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – धर्मशाला
8 मई: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स – धर्मशाला
11 मई: पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस – धर्मशाला
16 मई: राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स – जयपुर
Mark your calendars, folks! 🥳🗓#TATAIPL 2025 kicks off on March 2️⃣2️⃣ with a clash between @KKRiders and @RCBTweets 🤜🤛
— IndianPremierLeague (@IPL) February 16, 2025
When is your favourite team's first match? 🤔 pic.twitter.com/f2tf3YcSyY
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में 25 मार्च को पहला मैच खेलेगी शुभमन गिल की टीम, बाकी मैचों की पूरी लिस्ट