/newsnation/media/media_files/2025/02/17/SXZ2MLNPU9Yis8hjly3o.jpg)
Champions Trophy 2025: सौरभ गांगुली का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं हार्दिक पांड्या (Social Media)
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां अब पूरी हो चुकी है. 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी. वहीं टीम इंडिया अपना मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत करेगा. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा.
इसके बाद 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की चुनौती होगी. वहीं इस टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या सौरभ गांगुली का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.
हार्दिक पांड्या के पास सौरभ गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के नाम है. गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 17 छक्के लगाए हैं. वहीं हार्दिक पांड्या अब तक 10 छक्के जड़ चुके हैं. ऐसे में हार्दिक पांड्या सौरव गांगुली का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
इसके लिए उन्हें सिर्फ 8 छक्के लगाने होंगे. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं. गेल ने 15 छक्के लगाएं हैं. जबकि इंग्लैंड के इयोन मोर्गन 14 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
सौरव गांगुली- 17
क्रिस गेल- 15
इयोन मोर्गन- 14
शेन वॉटसन- 12
पॉल कालिंगवुड- 11
हार्दिक पांड्या- 10
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल
20 फरवरी: भारत बनाम बांग्लादेश (भारतीय समयानुसार 2:30 PM)
23 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान (भारतीय समयानुसार 2:30 PM)
2 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड (भारतीय समयानुसार 2:30 PM)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
रिजर्व प्लेयर्स: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: दुबई में रोहित शर्मा बना सकते हैं रिकॉर्ड, इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचने का मौका
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 25 मार्च को अपना पहला मैच खेलेगी पंजाब किंग्स, शेड्यूल सहित वेन्यू पर एक नजर
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल बाद इस टीम से होगी भारत की भिड़ंत, आखिरी बार मिली थी हार