/newsnation/media/media_files/2025/02/17/PQD25S6Z1bFqzP6uM4GI.jpg)
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल बाद इस टीम से होगी भारत की भिड़ंत (Social Media)
Champions Trophy 2025: क्रिकेट फैंस का इतंजार अब खत्म होने वाला है. 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 टीम हिस्सा ले रही हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम शामिल है. भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगा. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का विजेजा है भारत
भारत ने 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया है. पहली बार 2002 में भारत और श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी के संयुक्त विजेता बने. इसके बाद 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया था. जबकि साल 2017 के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीसरी बार खिताब को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. वहीं भारत के ग्रुप में एक ऐसी टीम है जिसे 25 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का सामना होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल बाद होगी भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक सिर्फ एक बार भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में आखिरी बार भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने थी. तब न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को हराकार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. अब 25 साल बाद फिर से दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड को मुकाबला खेला जाएगा. लीग स्टेज में टीम इंडिया का ये आखिरी मैच होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल
20 फरवरी: भारत बनाम बांग्लादेश (भारतीय समयानुसार 2:30 PM)
23 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान (भारतीय समयानुसार 2:30 PM)
2 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड (भारतीय समयानुसार 2:30 PM)
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 25 मार्च को अपना पहला मैच खेलेगी पंजाब किंग्स, शेड्यूल सहित वेन्यू पर एक नजर
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 7 देशों के झंडे थे तो भारत के साथ नाइंसाफी क्यों? वायरल वीडियो देख भड़के फैंस