Champions Trophy 2025: 7 देशों के झंडे थे तो भारत के साथ नाइंसाफी क्यों? वायरल वीडियो देख भड़के फैंस

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले पाकिस्तान की एक हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले पाकिस्तान की एक हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Indian flag controversy in Pakistan before champions trophy 2025 viral video claim on social media

Indian flag controversy in Pakistan before champions trophy 2025 viral video claim on social media Photograph: (Social media)

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने वाली है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया अपने मुकाबले यूएई में खेलेगी. लेकिन, इससे पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी हुई. उसके बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर भारतीय फैंस काफी भड़के हुए हैं.  क्योंकि मामला भारतीय झंडे से जुड़ा हुआ है.

Advertisment

वायरल वीडियो में हुआ दावा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4-4 के 2 ग्रुप में रखा गया है. लेकिन लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी हुई, जिसमें भारतीय झंडा नजर नहीं आया.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सभी 7 देशों के झंडे थे, लेकिन भारत का झंडा वहां नहीं था. इसके बाद से ही फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है और पाकिस्तान की इस हरकत के लिए भारतीय फैंस उनकी क्लास लगा रहे हैं.

हालांकि, सोशल मीडिया पर ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि शायद वहां भारत का झंडा इसलिए नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आएगी और अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है. 
(नोट - इस वायरल वीडियो की अब तक न्यूज नेशन पुष्टि नहीं करता है.) 

यूएई में अपने मैच खेलेगा भारत

पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने सभी लीग मैच यूएई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. टूर्नामेंट में भारत पहला मैच बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को, दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को और तीसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. 

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: आखिर क्यों फ्रेश विकेट पर टीम इंडिया खेलेगी अपने मैच? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आया अपडेट

ये भी पढ़ें: Champions Trophy Record: विराट-रोहित नहीं, ये है चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज

IND vs PAK Team India sports news in hindi cricket news in hindi Champions Trophy 2025
      
Advertisment