/newsnation/media/media_files/2025/02/17/l79SGvJWvJiLHDhzKKjF.jpg)
Indian flag controversy in Pakistan before champions trophy 2025 viral video claim on social media Photograph: (Social media)
Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने वाली है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया अपने मुकाबले यूएई में खेलेगी. लेकिन, इससे पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी हुई. उसके बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर भारतीय फैंस काफी भड़के हुए हैं. क्योंकि मामला भारतीय झंडे से जुड़ा हुआ है.
वायरल वीडियो में हुआ दावा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4-4 के 2 ग्रुप में रखा गया है. लेकिन लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ओपनिंग सेरेमनी हुई, जिसमें भारतीय झंडा नजर नहीं आया.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सभी 7 देशों के झंडे थे, लेकिन भारत का झंडा वहां नहीं था. इसके बाद से ही फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है और पाकिस्तान की इस हरकत के लिए भारतीय फैंस उनकी क्लास लगा रहे हैं.
No Indian flag in #Karachi:
— shahinur (@shahinu_r) February 17, 2025
only the Indian team faced security issues in #Pakistan & refused to play Champions Trophy matches in Pakistan, the PCB removed the #India flag from the Karachi stadium while keeping the flags of the other guest playing nations.#ChampionsTrophy2025pic.twitter.com/QaZMqglAu1
हालांकि, सोशल मीडिया पर ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि शायद वहां भारत का झंडा इसलिए नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आएगी और अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है.
(नोट - इस वायरल वीडियो की अब तक न्यूज नेशन पुष्टि नहीं करता है.)
#ChampionsTrophy
— TOI Sports (@toisports) February 17, 2025
Indian flag 'missing' at Karachi stadium ahead of Champions Trophy, sparks controversy https://t.co/66R4OrL956
No Indian flag in #Karachi:
— shahinur (@shahinu_r) February 17, 2025
only the Indian team faced security issues in #Pakistan & refused to play Champions Trophy matches in Pakistan, the PCB removed the #India flag from the Karachi stadium while keeping the flags of the other guest playing nations.#ChampionsTrophy2025pic.twitter.com/QaZMqglAu1
यूएई में अपने मैच खेलेगा भारत
पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने सभी लीग मैच यूएई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. टूर्नामेंट में भारत पहला मैच बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को, दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को और तीसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: आखिर क्यों फ्रेश विकेट पर टीम इंडिया खेलेगी अपने मैच? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आया अपडेट
ये भी पढ़ें: Champions Trophy Record: विराट-रोहित नहीं, ये है चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज