IPL 2025 Ekana Stadium Matches: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 22 मार्च को सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के खिलाफ खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होंगी. वहीं लखनऊ सुपर जाइटंस आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी, लेकिन अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में LSG अपना पहला मैच 1 अप्रैल पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी.
LSG की कप्तानी करते नजर आएंगे ऋषभ पंत
IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा और कप्तान बनाया. अब पंत LSG की कप्तानी करते नजर आएंगे. LSG पहली बार आईपीएल 2022 में शामिल हुई थी. उस सीजन लखनऊ ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. इसके बाद उन्होंने 2023 में भी उसने नॉकआउट स्टेज तक का सफर तय किया था, लेकिन IPL 2024 में केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ का प्रदर्शन खराब रहा था, लेकिन इस बार पंत की कप्तानी में लखनऊ अपनी पहली ट्रॉफी जीतने की उम्मीद करेगी.
इकाना स्डेडियम में LSG का मैच
4 अप्रैल- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस , 7:30 बजे
12 अप्रैल - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस, 3:30 बजे
14 अप्रैल - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 7:30 बजे
22 अप्रैल - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 7:30 बजे
9 मई - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, 7:30 बजे
14 मई - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस, 7:30 बजे
18 मई - लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 7:30 बजे
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल 2025 फुल स्क्वाड
ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं वीरेंद्र सहवाग का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, 23 साल से है अटूट
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल बाद इस टीम से होगी भारत की भिड़ंत, आखिरी बार मिली थी हार