/newsnation/media/media_files/2025/02/15/1ahlqJgp6eMOsR6zRxn8.jpg)
DC vs MI WPL Live: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, मुंबई पहले करेगी बल्लेबाजी (Social Media)
DC vs MI WPL Live: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच वदोडरा के कोतांबी स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान लैनिंग ने बताया कि सारा ब्रायस और निकी प्रसाद WPL में अपना डेब्यू कर रही हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, सायका इशाक.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, राधा यादव.
🚨 Toss Update 🚨@DelhiCapitals win the toss and elect to bowl first against @mipaltan in match no. 2
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 15, 2025
Live 👉 https://t.co/99qqGTKYHu#TATAWPL | #MIvDCpic.twitter.com/XbnW9Bvd3c
फाइनल में हारी थी दिल्ली कैपिटल्स
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनों टीमों ने पहले दो टूर्नामेंट के नॉकआउट लीग में जगह बनाने में कामयाब हुई थी. पिछले सीजन WPL 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम दूसरे टूर्नामेंट के एलिमिनेटर में बाहर हो गई की. जबकि दिल्ली की टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. देखा जाए तो दोनों की टीमें मजबूत हैं. मुंबई इंडियंस ने WPL के पहले सीजन 2023 में ही अपना खिताब जीता था.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पहली बार भोजपुरी और हरियाणवी समेत इन 9 भाषा में होगी मैचों की कमेंट्री, ICC का बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें: Babar Azam: 'बाबर आजम की अंग्रेजी अच्छी नहीं है', साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ने किया ट्रोल
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: इन बड़े खिलाड़ियों के बिना नहीं जमेगा चैंपियंस ट्रॉफी का रंग, 8 तेज गेंदबाज बाहर