Champions Trophy 2025: क्रिकेट फैंस का अब इंतजार खत्म होने वाला है. 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से शुरुआत होगी. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और दुबई करेगा. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कई टीमों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंजरी की वजह से कई बड़े खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं.
जसप्रीत बुमराह हो चुके हैं बाहर
भारतीय स्टार तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है.
पैट कमिंस समेत ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के अलावा, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर मिचेल मार्श इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. वहीं दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास ले लिया.
एनरिक नॉर्खिया और गेराल्ड कोएत्जी भी बाहर
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया बैक इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. जबकि गेराल्ड कोएत्जी ग्रोइन में खिचांव की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ये दोनों खिलाड़ी टीम के अहम तेज गेंदबाज थे.
जैकब बेथेल और अल्लाह गजनफर भी बाहर
पाकिस्तान के ओपनर सईम अयूब भी इंजरी की वजह से ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. वहीं इंग्लैंड के युवा ओपनर जैकब बेथेल भी इंजर्ड हैं. इसके अलाव अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर और न्यूजीलैंड के बेन सीयर्स भी इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पहली बार भोजपुरी और हरियाणवी समेत इन 9 भाषा में होगी मैचों की कमेंट्री, ICC का बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारतीय टीम पर भड़के हुए हैं पाकिस्तानी फैंस, पाकिस्तान क्रिकेट टीम से की खास अपील