New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/15/eASJ1pSdkqfFExVBARcM.jpg)
Babar Azam: बाबर आजम की अंग्रेजी अच्छी नहीं है, साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ने बाबर को किया ट्रोल (Image- X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Babar Azam: बाबर आजम की अंग्रेजी अच्छी नहीं है, साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज ने बाबर को किया ट्रोल (Image- X)
Babar Azam: बाबर आजम लगभग 10 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. लंबे समय तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं. करियर के दौरान बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड वे अपने नाम कर चुके हैं. लेकिन इतने लंबे अरसे में वे अपनी अंग्रेजी नहीं सुधार पाए हैं. इसकी कोशिश भी उन्होंने नहीं की है. कमजोर अंग्रेजी की वजह से बाबर को हर जगह ट्रोल होना पड़ता है. साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने अब कमजोर अंग्रेजी के लिए बाबर का सोशल मीडिया पर मजाक बनाया है.
बाबर आजम की फॉर्म ठीक नहीं चल रही है. सोशल मीडिया पर एक फैन ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्स को टैग करते हुए उन्हें बाबर को बैटिंग टिप्स देने की अपील की है. साथ ही गिब्स ने बाबर को 2021-2022 में दिए टिप्स का भी जिक्र किया है. इसके जवाब में हर्शल गिब्स ने लिखा है, बाबर के साथ भाषा की समस्या है, जैसा आपको पता है कि उसकी अंग्रेजी अच्छी नहीं है इसलिए उसे समझना काफी मुश्किल है.
Language is an issue with babar .. as you know his English isn’t great so it’s difficult to get points across to him
— Herschelle Gibbs (@hershybru) February 12, 2025
हर्षल गिब्स ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट किया है उसके मुताबिक वो ये कहना चाहते हैं कि, वे बाबर की बैटिंग की समस्या को दूर करने के लिए तैयार हैं लेकिन बाबर की अंग्रेजी कमजोर है. वो उनकी बातों को समझ नहीं पाएंगे. गिब्स द्वारा सोशल मीडिया पर लिखी गई पोस्ट वायरल हो रही है.
बाबर आजम लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. तीनों ही फॉर्मेट में उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं. उनके साथ स्ट्राइक रेट की भी समस्या है. इस वजह से टी 20 से उन्हें ड्रॉप करने की बात भी चल रही है. हाल में संपन्न त्रिकोणीय सीरीज में बाबर बतौर ओपनर खेले लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा. 3 मैचों में वे सिर्फ 62 रन बना सके. उनकी खराब फॉर्म ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पहली बार भोजपुरी और हरियाणवी समेत इन 9 भाषा में होगी मैचों की कमेंट्री, ICC का बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारतीय टीम पर भड़के हुए हैं पाकिस्तानी फैंस, पाकिस्तान क्रिकेट टीम से की खास अपील
ये भी पढ़ें- IPL 2025: SRH ने नहीं दिया था मौका, GT के लिए बड़ा मैच विनर बन सकता है न्यूजीलैंड का ये बेहतरीन खिलाड़ी