/newsnation/media/media_files/2025/02/15/UAnnRIaBVdEME8g7kkAE.jpg)
DC vs MI WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 165 रनों का लक्ष्य(Social Media)
DC vs MI WPL 2025:वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच वदोडरा के कोतांबी स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की 19.1 ओवर में ही 164 रनों पर सिमट गई. MI के लिए नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 रनों का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनाबेल सदरलैंड ने 3 विकेट चटकाए. जबकि शिखा पांडे को 2 सफलता मिली. जबकि एलिस कैप्सी ने 1 विकेट चटकाए.
हरमनप्रीत कौर ने खेली तूफानी पारी
मुंबई इंडियंस को पहला झटका पहले ओवर में ही 1 रन के स्कोर पर लगा. शिखा पांडे ने हेली मैथ्यूज को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मैथ्यूज खाता भी नहीं खोल सकीं. इसके बाद मुंबई को दूसरा झटका यास्तिका भाटिया के रूप में लगा. उन्हें भी शिखा पांडे ने चलता किया. यास्तिका 11 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद नैट सिवर ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने एक शानदार साझेदारी कर मुंबई की टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया, लेकिन फिर एनाबेल सदरलैंड ने हरमनप्रीत को अपना शिकार बनाया. हरमनप्रीत कौर 22 गेंदों में 42 रन बनाकर पवेलियन लौटीं.
नैट सिवर ब्रंट ने खेली कमाल की पारी
इसके बाद अमेलिया केर 9 रन बनाकर रनआउट हो गईं. फिर सजीवन सजना को एक रन के निजी स्कोर पर सदरलैंड ने चलता किया. इसके बाद देखते ही देखते मुंबई इंडियंस की दोनों टीम 19.1 ओवर में 164 रनों पर ही सिमट गई. वहीं नैट सिवर ब्रंट आखिरी तक नाबाद लौटीं. नैट सिवर ब्रंट ने 59 गेंदों पर 80 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 13 चौके लगाए.
#DC comeback with some crucial breakthroughs 👏
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 15, 2025
Nat Sciver-Brunt fighting hard for #MI.
With 3⃣ overs to go, predict #MI's final score 👇
Live 👉 https://t.co/99qqGTKYHu#TATAWPL | #MIvDCpic.twitter.com/1VlupiBlu1
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: इन बड़े खिलाड़ियों के बिना नहीं जमेगा चैंपियंस ट्रॉफी का रंग, 8 तेज गेंदबाज बाहर
यह भी पढ़ें: IPL 2025: SRH ने नहीं दिया था मौका, GT के लिए बड़ा मैच विनर बन सकता है न्यूजीलैंड का ये बेहतरीन खिलाड़ी