Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 19 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी दुबई और पाकिस्तान कर रहा है. टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है. अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के 8 एडिशन खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 2 बार खिताब जीता, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के अलावा सिर्फ एक और टीम ने सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है, चलिए बताते हैं कि वो टीम कौन सी है?
2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता भारत
भारत 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर चुके है. टीम इंडिया ने पहले बार साल 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था, लेकिन तब भारत श्रीलंका के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का संयुक्त विजेता बना था. उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान सौरभ गांगुली थे. इसके बाद साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने दूसरे बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता. इसके बाद साल 2013 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने जगह बनाई थी, लेकिन पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया.
2 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. रिकी पोटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, लेकिन इसके बाद 2013 और 2017 में ऑस्ट्रेलिया टीम का बुरा हाल रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले दोनों एडिशन में एक भी मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो सकी.
इस बार कमजोर नजर आ रही है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें इस बार भी बढ़ गई है, क्योंकि टीम के कई बड़े खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, ऑलराउंडर मिचेल मार्श इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. वहीं दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. जबकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास ले लिया.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: इन बड़े खिलाड़ियों के बिना नहीं जमेगा चैंपियंस ट्रॉफी का रंग, 8 तेज गेंदबाज बाहर
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारतीय टीम पर भड़के हुए हैं पाकिस्तानी फैंस, पाकिस्तान क्रिकेट टीम से की खास अपील