CSK vs KKR Live Update: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई CSK ने पूरी तरह से KKR के सामने घुटने टेके और 103/9 का स्कोर ही बना पाई. KKR के गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया है और अब यदि इस मैच में कोलकाता को जीत दर्ज करनी है, तो उन्हें 104 रन बनाने होंगे.
CSK ने बनाए 103/9 रन
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम KKR की शानदार गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. एक बार फिर घरेलू मैदान पर चेन्नई के बल्लेबाजों ने निराश किया. ओपनिंग करने आए रचिन रविंद्र (4) और डेवॉन कॉन्वे (12) रन बनाकर पावर प्ले में ही विकेट गंवा बैठे. फिर विजय शंकर भी 29 रन बनाकर चलते बनए. राहुल त्रिपाठी 16(22) रन ही बना पाए.
रविचंद्रन अश्विन 1 पर आउट हुए. वहीं, रवींद्र जडेजा और दीपक हुड्डा बिना खाता खोले शून्य पर ही विकेट गंवा बैठे. 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एमएस धोनी ने 4 गेंदें खेलीं, लेकिन 1 रन बनाकर आउट हो गए. चेन्नई के लिए सबसे बड़ा स्कोर शिवम दुबे ने बनाया, जो 29 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह चेन्नई की टीम भले ही ऑलआउट ना हुई हो, लेकिन 20 ओवर में 103/9 रन ही बना सकी.
KKR के गेंदबाजों का कमाल
CSK के साथ खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए मैच में सुनील नरेन एक बार फिर भारी पड़े और उन्होंने चेन्नई के 3 बल्लेबाजों को चलता किया. वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, वैभव अरोरा और मोईन अली 1-1 विकेट लिए.
CSK का चेपॉक स्टेडियम में सबसे छोटा स्कोर
चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 में अपने घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में भी कुछ खास नहीं कर पा रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए मैच में 103/9 का स्कोर ही बना सकी, जो चेपॉक में CSK का सबसे छोटा स्कोर है. IPL में CSK के पहली पारी में सबसे छोटे स्कोर
97 बनाम एमआई, वानखेड़े, 2022
103/9 बनाम केकेआर, चेन्नई, 2025
109 बनाम आरआर, जयपुर, 2008
110/8 बनाम डीडी, दिल्ली, 2012
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 2 बार मिला जीवनदान, फिर भी 29 रन बनाकर ही Out हो गया धोनी का ये धुरंधर
ये भी पढ़ें- MS Dhoni: डिफरेंट लीग में शामिल हुए एमएस धोनी, IPL 2025 में ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने
ये भी पढ़ें- IPL 2025: Prithvi Shaw को क्यों मिलना चाहिए मौका? CSK में रुतुराज की जगह लेने के लिए 3 बड़ी वजहें
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पहले केक लगाकर बनाया भूत, फिर साथ में खिंचाई सेल्फी, DC ने ऐसे किया जेक फ्रेजर मैकगर्क का बर्थडे सेलिब्रेट