/newsnation/media/media_files/2025/04/05/Um2UXvLt3Um9vERwIpjN.jpg)
CSK vs DC: दिल्ली ने जीता टॉस, चेन्नई पहले करेगी गेंदबाजी, DC के प्लेइंग 11 से दिग्गज खिलाड़ी बाहर (Social Media)
CSK vs DC: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब चेन्नई की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. अक्षर ने कहा कि फॉफ डू प्लेसिस फिट नहीं हैं. उनकी जगह समीर रिजवी को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. वहीं CSK ने भी अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है.
CSK और DC की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11:रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद और मथीशा पथिराना
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिज़वी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा.
IPL 2025 में अब तक चेन्नई-दिल्ली का प्रदर्शन
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अब तक खेले गए 3 मैचों में से पहले मैच में जीत हासिल की थी. इसके बाद लगातार 2 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं DC ने अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की है. अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत की हैट्रिक के इरादे से उतरेगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेगी.
CSK vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए है, जिसमें से CSK ने 19 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि DC को सिर्फ 11 मैचों में जीत मिली है. देखा जाए तो DC के खिलाफ CSK का पलड़ा काफी भारी है. पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स को 2 मैचों में जीत मिली है. ऐसे में चेपॉक के स्टेडियम में चेन्नई को हराना अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए आसान नहीं होने वाला है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: PBKS vs RR मैच में धमाल मचा सकते हैं ये 3 ऑलराउंडर्स, इन्हें रोकना नहीं होगा आसान
यह भी पढ़ें: NZ vs PAK 3rd ODI: आखिरी वनडे में भी नौसिखिए की तरह हारी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 3-0 से धूल चटाई