IPL 2025: इन 4 टीमों के पास है सबसे शानदार स्पिन जोड़ी, इस सीजन बल्लेबाजों के छुड़ाएंगे पसीना

IPL 2025: आईपीएल 2025 में इन 4 टीमों की स्पिन जोड़ी धमाल मचाती नजर आ सकती है. इन स्पिनर्स के सामने किसी भी बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होने वाला है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
CSK

इन 4 टीमों के पास है सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सीजन बेहद की रोमांचक होने वाला है. इस सीजन कई खिलाड़ी किसी और टीम के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे. मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने एक मजबूत स्क्वाड को तैयार कर लिया है. चलिए बतातें हैं कि आईपीएल 2025 में इन 4 टीमों के पास सबसे बेस्ट स्पिन जोड़ी होगी.

Advertisment

KKR - सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती

आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने दोनों स्पिनर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन कर लिया था. सुनील नरेन लंबे समय से केकेआर का हिस्सा हैं और कई बार मैच वीनिंग प्रदर्शन कर चुके हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने पिछले कुछ सीजन में कमाल की गेंदबाजी की है. अब ये दोनों IPL 2025 में KKR के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे.

DC -  कुलदीप यादव  और अक्षर पटेल

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए दोनों स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को रिटेन किया. कुलदीप यादव ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. इसके अलावा अक्षर पटेल पिछले कई सीजन से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. अक्षर बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाते हैं. अब आगामी सीजन में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की जोड़ी एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स के लिए कमाल करेगी.

PBKS  - यजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में युववेंद्र चहल और हरप्रीत बरार को खरीदा. चहल आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उनके सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाज फ्लॉप हो जाते हैं. वहीं हरप्रीत बरार ने भी पिछले सीजन खासा प्रभावित किया था. अब इन दोनों की जोड़ी IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए धमाल मचाती नजर आएगी.

CSK - आर अश्विन और रवींद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी से पहले रवींद्र जडेजा को रिटेन किया. इसके बाद IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में सीएसके ने आर अश्विन को खरीदा. अब IPL 2025 में एक बार फिर CSK के लिए आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिनर जोड़ी तहलका मचाती नजर आएगी.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इन 10 खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर रहेगी फैंस की नजर, कोई बल्ले-गेंद तो कोई दोनों से मचाएगा तहलका

यह भी पढ़ें:  SA vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाजी की खुली पोल, डेब्यू कर रहे 9 वें नंबर के खिलाड़ी ने बना दिए 81 रन, साउथ अफ्रीका को मिली बड़ी बढ़त

यह भी पढ़ें:  Babar Azam: बाबर आजम ने मोहम्मद सिराज की उतारी नकल, अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में स्टंप बेल्स से की छेड़छाड़

kkr csk ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 आईपीएल pbks dc IPL 2025
      
Advertisment