SA vs PAK: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी की एक बार फिर से पोल खुल गई है. 9 वें नंबर के खिलाड़ी ने पाकिस्तान की गेंदबाजी की हवा निकाल दी है और साउथ अफ्रीका को बड़ी बढ़त दिला दी है.
बना दिए 81 रन
पाकिस्तान के खिलाफ इस टेस्ट साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बोच अपने करियर का आगाज कर रहे हैं. ये खिलाड़ी 9 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आया था. जब वे बैटिंग करने आए उस समय साउथ अफ्रीका संघर्ष कर रही थी और लीड लेने की कोशिश कर रही थी. लेकिन कॉर्बिन ने आखिरी 2 विकेट के साथ मिलकर जोरदार बल्लेबाजी की और टीम को 90 रन की बढ़त दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. कॉर्बिन ने 93 गेंद में 15 चौके की मदद से नाबाद 81 रन की पारी खेली. 9 वें विकेट के लिए रबाडा के साथ 41 और डेन पीटरसन के साथ 10 वें विकेट के लिए 47 रन जोड़े.
एडेन मार्कराम
साउथ अफ्रीका के लिए ओपनिंग करने उतरे एडेन मार्कराम ने 89 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 15 चौका लगाए. लगातार गिरते विकेट के बीच वे क्रीज पर खड़े थे और जब लग रहा था कि उनका शतक पूरा हो जाएगा तो वे आउट हो गए लेकिन टीम का स्कोर 301 ले जाने में उनकी बड़ी भूमिका रही.
पाकिस्तान ने बनाए थे 211
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए कामरान गुलाम के 54, आमेर जमाल के 28 और मोहम्मद रिजवान के 27 रन की मदद से पहली पारी में 211 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन ने 4 और डेन पेटरसन ने 5 और यानसेन ने 1 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें- Babar Azam: बाबर आजम ने मोहम्मद सिराज की उतारी नकल, अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में स्टंप बेल्स से की छेड़छाड़
ये भी पढ़ें- ZIM vs AFG: जिंबाब्वे ने टेस्ट में अफगानिस्तान का किया पोस्टमार्टम, खड़ा किया पहाड़ सा स्कोर, 3 बल्लेबाजों ने लगाए शतक
ये भी पढ़ें- IPL 2025: किसी के पास एक भी नहीं, इस टीम के पास हैं 2 विस्फोटक विकेटकीपर, बुमराह जैसे गेंदबाज भी खाते हैं खौफ