SA vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाजी की खुली पोल, डेब्यू कर रहे 9 वें नंबर के खिलाड़ी ने बना दिए 81 रन, साउथ अफ्रीका को मिली बड़ी बढ़त

SA vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजी की एक बार फिर से पोल खुल गई है. पाकिस्तानी गेंदबाज 9 वें नंबर के बल्लेबाज को आउट नहीं कर सके जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका ने बड़ी लीड ले ली है.

SA vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजी की एक बार फिर से पोल खुल गई है. पाकिस्तानी गेंदबाज 9 वें नंबर के बल्लेबाज को आउट नहीं कर सके जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका ने बड़ी लीड ले ली है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SA vs PAK Corbin Bosch

SA vs PAK (Image- Social Media)

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी की एक बार फिर से पोल खुल गई है. 9 वें नंबर के खिलाड़ी ने पाकिस्तान की गेंदबाजी की हवा निकाल दी है और साउथ अफ्रीका को बड़ी बढ़त दिला दी है. 

Advertisment

बना दिए 81 रन

पाकिस्तान के खिलाफ इस टेस्ट साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बोच अपने करियर का आगाज कर रहे हैं. ये खिलाड़ी 9 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आया था. जब वे बैटिंग करने आए उस समय साउथ अफ्रीका संघर्ष कर रही थी और लीड लेने की कोशिश कर रही थी. लेकिन कॉर्बिन ने आखिरी 2 विकेट के साथ मिलकर जोरदार बल्लेबाजी की और टीम को 90 रन की बढ़त दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. कॉर्बिन ने 93 गेंद में 15 चौके की मदद से नाबाद 81 रन की पारी खेली. 9 वें विकेट के लिए रबाडा के साथ 41 और डेन पीटरसन के साथ 10 वें विकेट के लिए 47 रन जोड़े. 

एडेन मार्कराम 

साउथ अफ्रीका के लिए ओपनिंग करने उतरे एडेन मार्कराम ने 89 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 15 चौका लगाए. लगातार गिरते विकेट के बीच वे क्रीज पर खड़े थे और जब लग रहा था कि उनका शतक पूरा हो जाएगा तो वे आउट हो गए लेकिन टीम का स्कोर 301 ले जाने में उनकी बड़ी भूमिका रही. 

पाकिस्तान ने बनाए थे 211

पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए कामरान गुलाम के 54, आमेर जमाल के 28 और मोहम्मद रिजवान के 27 रन की मदद से पहली पारी में 211 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के लिए कॉर्बिन ने 4 और डेन पेटरसन ने 5 और यानसेन ने 1 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें-  Babar Azam: बाबर आजम ने मोहम्मद सिराज की उतारी नकल, अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में स्टंप बेल्स से की छेड़छाड़

ये भी पढ़ें-  ZIM vs AFG: जिंबाब्वे ने टेस्ट में अफगानिस्तान का किया पोस्टमार्टम, खड़ा किया पहाड़ सा स्कोर, 3 बल्लेबाजों ने लगाए शतक

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: किसी के पास एक भी नहीं, इस टीम के पास हैं 2 विस्फोटक विकेटकीपर, बुमराह जैसे गेंदबाज भी खाते हैं खौफ

cricket news in hindi Aiden Markram South Africa vs Pakistan SA vs PAK Corbin Bosch
      
Advertisment