IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन किया जा चुका है. सभी 10 टीमों ने ऑक्शन में अपनी पसंद और बजट के हिसाब से टीम तैयार की है. नीलामी से पहले विकेटकीपर्स की धूम थी. लगभग सारे विकेटकीपर ऑक्शन में थे. ऋषभ पंत 27 करोड़ लेकर न सिर्फ सबसे महंगे विकेटकीपर बने बल्कि सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने. पंत को एलएसजी ने खरीदा था. अन्य टीमों ने भी विकेटकीपर खरीदे लेकिन सिर्फ एक टीम है जिसमें 2 बड़े विकेटकीपर शामिल हैं और दोनों प्लेइंग XI में दिख सकते हैं.
इस टीम के पास 2 तगड़े विकेटकीपर
आईपीएल 2025 में SRH एक ऐसी टीम है जिसके पास 2 विस्फोटक बल्लेबाज हैं. ये ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और IPL का अच्छा खासा अनुभव है. ये विकेटकीपर बल्लेबाज हैं हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन. ये दोनों ही खिलाड़ी जितने अच्छे विकेटकीपर हैं उतने ही विस्फोटक और खुद को साबित कर चुके बल्लेबाज हैं. खासकर, IPL में दोनों बड़े मैच विनर रहे हैं.
एक दाएं और दूसरा बाएं हाथ से मचाता है तबाही
हेनरिक क्लासेन और ईशान किशन दोनों ही विस्फोटक बल्लेबाज हैं. क्लासेन मीडिल ऑर्डर में खेलते हैं और विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वे तेज गेंदबाजों के साथ स्पिन को भी अच्छे से खेलते हैं और बड़े शॉट लगाने के विशेषज्ञ हैं. वे IPL में खुद को साबित कर चुके हैं और 2 साल से टीम का हिस्सा हैं. उन्हें 23 करोड़ में टीम ने रिटेन किया था. वहीं ईशान किशन को नीलामी में एसआरएच ने 11.25 करोड़ में खरीदा था. ईशान भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और टॉप ऑर्डर के साथ ही मीडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं.
IPL में ऐसा है रिकॉर्ड
क्लासेन ने 35 मैचों में 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 993 रन बनाए हैं. वहीं ईशान किशन ने 105 मैच में 135 से उपर की स्ट्राइक रेट से 2644 रन बनाए हैं. इसमें 16 अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या है ये खिलाड़ी, गेंद और बल्ले से हर बार दिलाती है जीत
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: इस साल इन क्रिकेटरों ने लगाया सबसे ज्यादा शतक, जानें कौन रहा नंबर-1
ये भी पढ़ें- Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल शतक से चूककर भी रच गए इतिहास, तोड़ा सचिन का महारिकॉर्ड