Yashasvi Jaiswal Break Sachin Tendulkar Record: स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. मेलबर्न टेस्ट मैच में वह शतक से चूक गए, लेकिन जाते-जाते वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करके गए हैं. उन्होंने दिग्गज मास्टर-ब्लास्टर को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. तो आइए आपको यहां यशस्वी के उस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
यशस्वी जायसवाल ने छोड़ा सचिन को छोड़ा पीछे
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में Yashasvi Jaiswal 82 रन की पारी खेलकर आउट हुए. लेकिन, अपनी पारी में 11 रन बनाते ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. यशस्वी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए हैं.
इसके साथ ही विश्वनाथ भी पीछे छूट गए. विश्वनाथ ने 1979 में 1388 रन बनाए थे. वहीं सचिन ने 2002 में 1392 रन बनाए थे. यशस्वी ने 2024 में 1394 रन बनाए.
यशस्वी के पास है गावस्कर को पीछे छोड़ने का मौका
अभी भी इस लिस्ट में नंबर-1 पर सचिन तेंदुलकर का राज है. उन्होंने 2010 में 1562 रन बनाए थे. वहीं, दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं, जिन्होंने 2008 में 1462 रन बनाए, तीसरे नंबर पर सहवाग हैं, जिन्होंने 2010 में 1422 रन बनाए थे. फिर गावस्कर लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 1979 में 1407 रन बनाए थे. अब 5वें नंबर पर Yashasvi Jaiswal हैं, जो साल 2024 में 1394 रन बना चुके हैं. यशस्वी के पास गावस्कर को पीछे छोड़ने का मौका है, क्योंकि अभी मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी बाकी है और दिग्गज को पीछे छोड़ने के लिए यशस्वी को सिर्फ 14 रन ही बनाने हैं.
Yashasvi Jaiswal का आंकड़ा
Yashasvi Jaiswal ने भारत के लिए अब तक 33 टेस्ट पारियों में 1682 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर 214 रन है. इसके अलावा, उन्होंने 23 टी20 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाकर 723 रन बनाए हैं. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि यशस्वी टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी बनेंगे, जिसकी शुरुआत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Test Cricket: आखिर रेड बॉल से ही क्यों नहीं खेला जाता है टेस्ट क्रिकेट? एक नहीं कई हैं कारण