Indian women cricket team: क्रिकेट में ऑलराउंडर्स की भूमिका काफी अहम होती है. ऑलराउंडर वे खिलाड़ी होते हैं जो अपनी गेंदबाजी या फिर बल्लेबाजी से टीम की जीत अहम भूमिका निभाते हैं. हर टीम के पास मैच विनर ऑलराउंडर हैं. भारतीय टीम के पास बेहतरीन ऑलराउंडर्स के रुप में फिलहाल हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा हैं. ये दोनों अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से भारतीय टीम को अनेकों मैच जितवा चुकी हैं. भारतीय महिला टीम के पास भी ऐसी ही एक खिलाड़ी है.
भारतीय महिला टीम की हार्दिक-जडेजा
भारतीय महिला टीम के पास भी एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो एक ही साथ हार्दिक और जडेजा की भूमिका निभाती है और टीम के अकेले दम मैच जितवाती है. ये काम ये खिलाड़ी लंबे समय से करती आ रही है. इस खिलाड़ी का नाम है दीप्ति शर्मा. दीप्ति बाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से स्पिन से गेंदबाजी करती हैं.
अकेले दम दिलाई जीत
दीप्ति शर्मा भारतीय टीम के लिए कितनी अहम हैं और उनका टीम की जीत में कितना योगदान रहता है इसे जानने के लिए हम वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे को देख सकते हैं. दीप्ति इस मैच में टीम इंडिया की टॉप पर फॉर्मर रही थी. वे न सिर्फ गेंदबाजी में बल्कि बल्लेबाजी भी अव्वल रहीं और टीम को जीत दिलाई. दीप्ति ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 6 विकेट झटके और फिर बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा नाबाद 39 रन बनाए और टीम की 5 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई. ऐसा वो अपने करियर में अनकों बार कर चुकी हैं और टीम की सबसे बड़ी मैच विनर हैं.
करियर पर नजर
27 साल की दीप्ति ने 5 टेस्ट मैच में 4 अर्धशतक लगाते हुए 319 रन बनाए हैं और 20 विकेट लिए हैं. 98 वनडे में 1 शतक और 12 अर्धशतक लगाते हुए 2143 रन बनाए हैं और 123 विकेट लिए हैं. वहीं 124 टी 20 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 1086 रन बनाने के अलावा 138 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: इस साल इन क्रिकेटरों ने लगाया सबसे ज्यादा शतक, जानें कौन रहा नंबर-1
ये भी पढ़ें- IND W vs WI W: दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह का कहर, वेस्टइंडीज से तीसरा वनडे जीती टीम इंडिया, सीरीज पर 3-0 से कब्जा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक 4 तेज गेंदबाज हैं आईपीएल का हिस्सा, जानें कौन किस टीम में है शामिल