IND W vs WI W: दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह का कहर, वेस्टइंडीज से तीसरा वनडे जीती टीम इंडिया, सीरीज पर 3-0 से कब्जा

IND W vs WI W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में हराकर 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है. भारत की खिताबी जीत में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह की अहम भूमिका रही.

IND W vs WI W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में हराकर 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है. भारत की खिताबी जीत में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह की अहम भूमिका रही.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND W vs WI W Renuka Singh Deepti Sharma

IND W vs WI W: Renuka Singh Deepti Sharma (Image-Social )

IND W vs WI W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में हराकर 3 मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है. भारत की इस जीत में गेंदबाजों की बड़ी भूमिका रही. खासकर दीप्ति शर्मा की स्पिन और रेणुका सिंह की तूफानी गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया और टीम के जीत की नींव रखी.

Advertisment

दीप्ति शर्मा- रेणुका सिंह घातक गेंदबाजी

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था जो बिल्कुल गलत साबित हुआ. रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा की तेज और स्पिन गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज की पूरी टीम 38.5 ओवर में 162 पर सिमट गई. रेणुका ने 9.5 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए वहीं दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 31 रन देकर 6 विकेट लिए. 

कैंपबेल और हेनरी की शानदार पारी

वेस्टइंडीज की तरफ से विकेटकीपर शिमेन  कैंपबेल ने 62 गेंद में 46 और शिनले हेनरी ने 72 गेंद में 61 रन की पारी  खेली. हेनरी ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. आलिया एलेने ने 21 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 2 अंक में नहीं जा सका. 

5 विकेट से जीती टीम इंडिया

163 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम 28.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. भारत के लिए सर्वाधिक 39 रन दीप्ति शर्मा ने बनाए.48 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंद पर 77 चौके की मदद से 32, जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 रन बनाए वहीं ऋचा घोष ने 11 गेंद में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 23 रन की पारी खेली.  दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच जबकि रेणुका सिंह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक 4 तेज गेंदबाज हैं आईपीएल का हिस्सा, जानें कौन किस टीम में है शामिल

ये भी पढ़ें- IPL 2025: SRH ने जीत ली बाजी, हेड और अभिषेक से बचे तो गेंदबाजों को रुलाएगा ये बल्लेबाज, VHT के हर मैच में बरसा रहा रन

ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स के पास है खतरनाक ओपनिंग जोड़ी, सबसे पहले इसे बल्लेबाजी के लिए भेजेंगे श्रेयस अय्यर

cricket news in hindi Indian women cricket team Renuka Singh ind w vs wi w
      
Advertisment