ZIM vs AFG: जिंबाब्वे ने टेस्ट में अफगानिस्तान का किया पोस्टमार्टम, खड़ा किया पहाड़ सा स्कोर, 3 बल्लेबाजों ने लगाए शतक

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ बुलावायो में खेले जा रहे टेस्ट मैच में जिंबाब्वे शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया है और मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ बुलावायो में खेले जा रहे टेस्ट मैच में जिंबाब्वे शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया है और मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ZIM vs AFG

ZIM vs AFG (Image- Social Media)

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान और जिंबाब्वे के बीच बुलावायो में 26 दिसंबर से टेस्ट मैच शुरु हुआ है. वनडे और टी 20 सीरीज में जीत दर्ज करने वाली अफगानिस्तान टेस्ट फॉर्मेट में जिंबाब्वे के सामने बिल्कुल धराशाई नजर आ रही है. पहले बैटिंग करते हुए जिंबाब्वे ने पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया है और टीम की स्थिति मैच में मजबूत कर दी है. 

जिंबाब्वे ने बनाए 586 रन

Advertisment

जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. अफगानिस्तान के खिलाफ टीम ने पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया है. 135. 2 ओवर बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे ने 586 रन बनाए. इस दौरान टीम के सभी बल्लेबाजों को बैटिंग का भरपूर समय मिला. इसका लाभ भी उन्होंने उठाया और लंबे समय बाद बैटिंग यूनिट के रुप में टीम मजबूत दिखी. 

3 बल्लेबाजों ने लगाए शतक

जिंबाब्वे की तरफ से अनुभवी बल्लेबाज सिन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 154 रन बनाए. 174 गेंद की अपनी पारी में इस 38 साल के बल्लेबाज ने 10 चौके और 3 छक्के लगाए. 21 साल के युवा बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने 124 गेंद में 5 चौके और 4 छक्के लगाते हुए नाबाद 110 रन बनाए. कप्तान क्रेग इरविन ने 176 गेंद में 104 रन की पारी खेली. इसके अलावा बेन करन ने 68 रन की पारी खेली. 

अफगानिस्तान को खली राशिद की कमी

अफगानिस्तान को इस टेस्ट में राशिद खान की कमी खली. दूसरे स्पिनर उनकी तरह प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके. यही वजह रही कि जिंबाब्वे 586 का स्कोर बना गई.  नवीद जादरान ने 2, अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 1, अल्लाह गजनाफर ने 3, जाहिर खान और जिया उर रहमान ने 2-2 विकेट लिए.  देखना होगा जिंबाब्वे के विशाल स्कोर का अफगानिस्तान किस तरह जवाब देती है. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: किसी के पास एक भी नहीं, इस टीम के पास हैं 2 विस्फोटक विकेटकीपर, बुमराह जैसे गेंदबाज भी खाते हैं खौफ

ये भी पढ़ें-Virat Kohli: 'दोगलेपन की हद पार...,'ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा विराट कोहली को जोकर रहने पर भड़के इरफान पठान और सुनील गावस्कर

ये भी पढ़ें-भारतीय महिला क्रिकेट टीम की रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या है ये खिलाड़ी, गेंद और बल्ले से हर बार दिलाती है जीत

cricket news in hindi Sean Williams ZIM vs AFG Craig Ervine Brian Bennett
Advertisment