/newsnation/media/media_files/2024/12/27/y06SBKRCgGftRVP6Ucv6.jpg)
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा विराट कोहली को जोकर रहने पर भड़के इरफान पठान और सुनील गावस्कर(Social Media)
Virat Kohli: विराट कोहली इस वक्त बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं. यह सीरीज अब तक कोहली के लिए कुछ खास नहीं रहा है. वो लगातार बल्ले से फ्लॉप हो रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरह ऑस्ट्रेलियाई मीडिया लगातार कोहली को निशाना बना रही है. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने कोहली को जोकर तक कह दिया है. अब इस पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान आगबबूला हो गए हैं. पठान ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया दोगलेपने की हद पार कर रही है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरु होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली को एक हीरों की तरह पेश किया था. विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने राजा कहा था, लेकिन अब वहीं मीडिया किंग कोहली को जोकर रह रही है और उनका फोटो जोकर के अंदाज में छाप रही है.
इरफान पठान को आया गुस्सा
मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर स्टार स्पोर्ट पर बात करते हुए इरफान पठान ने कहा, "एक तो यहां पर जो पूर्व क्रिकेटर्स और जो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया है, वो दोगलेपन की हद पार कर रहे हैं. आप पहले किसी इंसान को राजा बनाते हैं और फिर वहीं इंसान अगर अग्रेशन दिख रहा है, तो उसे आप जोकर बोल रहे हैं."
इरफान पठान ने आगे कोंस्टस के साथ कोहली की हुई टक्कर पर कहा, "हम में से किसी ने भी इस बात को सपोर्ट नहीं किया था. हमने यही कहा था कि जो रेफरी हैं, वह अपना काम करेगा जो नियम बने हैं, उसका पालन किया जाएगा. लेकिन फिर आप जोकर बोल रहे हो."
इरफान पठान ने आगे कहा, "किंग के बाद जोकर मतलब आप उनको (कोहली) बेचना चाहते हैं. आप क्रिकेट और ज्यादा फेमस करना चाहते हैं, लेकिन किस चीज पर? आप विराट कोहली का कंधा इस्तेमाल कर रहे हैं. आप उसके ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी जो मार्केट वैल्यू है, उसका फायदा उठाकर आप चित भी मेरी और पट भी मेरी करना चाहते हैं. हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे." इसके अलावा सुनीव गावस्कर ने भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टीम की उनकी मीडिया सपोर्ट स्टाफ है.
Sunny G, Jatin Sapru & Irfan Pathan thrashed Australian media.
— Johns (@JohnyBravo183) December 27, 2024
"Kohli on the cover sells their newspapers ."
"When their own player sledges, they call it strategy to win (Aussie mentality). When the opposition does it they cry about spirit of cricket". pic.twitter.com/e8qCuUibXb
यह भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या है ये खिलाड़ी, गेंद और बल्ले से हर बार दिलाती है जीत
यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: इस साल इन क्रिकेटरों ने लगाया सबसे ज्यादा शतक, जानें कौन रहा नंबर-1