Babar Azam: बाबर आजम ने मोहम्मद सिराज की उतारी नकल, अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में स्टंप बेल्स से की छेड़छाड़

Babar Azam: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पहले टेस्ट मैच के दौरान बाबर ईजम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की नकल उतारते नजर आए. उन्होंने स्टंप की बेल्स से छेड़छाड़ की.

Babar Azam: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पहले टेस्ट मैच के दौरान बाबर ईजम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की नकल उतारते नजर आए. उन्होंने स्टंप की बेल्स से छेड़छाड़ की.

author-image
Roshni Singh
New Update
Babar Azam

बाबर आजम ने मोहम्मद सिराज की उतारी नकल (Social Media)

Babar Azam: भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इस वक्त पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच भी बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की नकल उतारते नजर आए. दरअसल बाबर ने सिराज की नकल उतारते हुए स्टंप की बेल्स को बदला. 

मुकाबले के दूसरे दिन बाबर ने उतारी सिराज की नकल

Advertisment

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा  में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज ने स्टंप की बेल्स यानी गिल्लियों की अदला बदली की थी. इसके बाद मेलबर्न में खेला जा रहा चौथे टेस्ट के दौरान भी सिराज ने यही किया. अब बाबर आजम भी यही करते हुए नजर आए. सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन बाबर आजम ने भी स्टंप की गिल्लियों से छेड़छाड़ की. गेंदबाज या फील्डिंग टीम के खिलाड़ी बल्लेबाज का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा करते हैं. वहीं बाबर आजम बल्लेबाजी में फेल रहे. पहली पारी में वो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. 

अफ्रीका के खिलाफ कमजोर पड़ा पाकिस्तान

अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट का दूसरा दिन खेला जा रहा है. खबर लिखे जाने तक दूसरे दिन मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने 89 रनों की लीड बना ली है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 211 रनों पर ही सिमट गई. टीम के लिए कामरान गुलाम ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए. इसके अलावा टीम का कोई भी दूसरा बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: किसी के पास एक भी नहीं, इस टीम के पास हैं 2 विस्फोटक विकेटकीपर, बुमराह जैसे गेंदबाज भी खाते हैं खौफ

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: 'दोगलेपन की हद पार...,'ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा विराट कोहली को जोकर रहने पर भड़के इरफान पठान और सुनील गावस्कर

Mohammed Siraj cricket news in hindi PAK vs SA Babar azam
Advertisment