IPL 2025: इन 10 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर रहेगी फैंस की नजर, कोई बल्ले-गेंद तो कोई दोनों से मचा सकता है धमाल

IPL 2025: आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आएंगे. चलिए उन 10 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनपर आगामी सीजन में सबसे ज्यादा फैंस की नजरें रहने वाली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL 2025 '

इन 10 खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर रहेगी फैंस की नजर (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने एक मजबूत टीम तैयार कर लिया है. वहीं मेगा ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर सभी टीमों ने दिल खोलकर पैसे लुटाए. अब आईपीएल 2025 में इन खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहने वाली है. चलिए उन 10 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो आईपीएल 2025 में धमाल मचाते नजर आएंगे.

Advertisment

जोश हेजलवुड

IPL 2025 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 12.5 करोड़ में खरीदा. इससे पहले भी वो RCB का हिस्सा रह चुके हैं. अब आईपीएल 2025 में हेजलवुड पावरप्ले और डेथ ओवर्स में आरसीबी के लिए तहलका मचाते नजर आएंगे. वह अब तक 27 आईपीएल मैचों में 35 विकेट चटका चुके हैं.

मिचेल स्टार्क 

दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीद. स्टार्क आईपीएल 2024 में केकेआर का हिस्सा था. उन्होंने अब तक 40 आईपीएल मैचों में 51 विकेट हासिल किए हैं. अब आईपीएल 2025 में स्टार्क अपने अनुभव से बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आएंगे.

ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड को SRH ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया है. पिछले सीजन हेड ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया था. उन्होंने 15 मैचों में 191.55 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल था. अब वो आगामी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बार फिर धमाल मचाते नजर आएंगे.

मार्कस स्टोयनिस

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में मार्कस स्टोयनिस को 11 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछले सीजन लखनऊ सुपर जाइटंस के लिए खेलते हुए स्टोयनिस ने कमाल का प्रदर्शन किया है. अब IPL 2025 में वो पंजाब किंग्स के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे.

पैट कमिंस 

IPL 2025 स

 

यह भी पढ़ें:  SA vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाजी की खुली पोल, डेब्यू कर रहे 9 वें नंबर के खिलाड़ी ने बना दिए 81 रन, साउथ अफ्रीका को मिली बड़ी बढ़त

यह भी पढ़ें:  Babar Azam: बाबर आजम ने मोहम्मद सिराज की उतारी नकल, अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में स्टंप बेल्स से की छेड़छाड़

rcb आईपीएल ipl-news-in-hindi srh आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 pbks IPL 2025 indian premier league
      
Advertisment