12 गेंद में 34 रन ठोक दिल्ली कैपिटल्स को बनाया ILT20 चैंपियन, क्या IPL 2025 में अब भी हो सकती है इस ऑलराउंडर की एंट्री?

IPL 2025: इंटरनेशनल लीग टी 20 का फाइनल मैच 9 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला. दिल्ली कैपिटल्स विजेता रही है. देखना होगा कि जिस खिलाड़ी ने डीसी को चैंपियन बनाया वो IPL 2025 में एंट्री कर पाएगा या नहीं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Can Sikandar Raza heroics for Delhi Capitals in ILT20 make way for him in IPL 2025

IPL 2025 (Image Source-X)

IPL 2025:  इंटरनेशनल लीग टी 20 का रोमांचक फाइनल मुकाबला 9 फरवरी 2025 को दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेला गया. दिल्ली ने डेजर्ट को हराकर अपना पहला खिताब जीता. दिल्ली को चैंपियन बनाने में एक ऑलराउंडर की भूमिका अहम रही. देखना होगा कि ये खतरनाक खिलाड़ी आईपीएल 2025 के लिए किसी टीम का हिस्सा बन पाता है या नहीं. 

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका

फाइनल मैच जीतने के लिए आखिरी 19 गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स को 38 रन की जरुरत थी. इस समय दिल्ली के लिए मैच जीतना मुश्किल लग रहा था लेकिन  सिकंदर रजा क्रीज पर उतरे और अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सारे समीकरण दिल्ली कैपिटल्स की तरफ मोड़ दिए और टीम को लीग का चैंपियन बना दिया. ये दिल्ली कैपिटल्स का पहला खिताब है. सिकंदर रजा ने 12 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाते हुए नाबाद 34 रन की पारी खेली. 

ऐसा रहा मैच 

पहले बैटिंग करते हुए डेजर्ट वाइपर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए थे. मैक्स होल्डेन ने 51 गेंद पर 76 और कप्तान सैम करन ने 33 गेंद पर नाबाद 62 रन की पारी खेली. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया. शे होप ने 43. रोवमन पॉवेल ने 63 और सिकंदर रजा ने 34 रन बनाए.  

क्या अब भी होगी IPL 2025 में वापसी?

सिकंदर रजा एक शानदार ऑलराउंडर हैं. वे IPL में पंजाब किंग्स के लिए 2 सीजन खेल चुके हैं और टीम को कुछ मैच भी अपने दम पर जिताए हैं. इसके बावजूद आईपीएल 2025 में हुई नीलामी में इस खिलाड़ी को कोई खरीददार नहीं मिला था. अब सिर्फ एक ही शर्त पर उनकी एंट्री हो सकती है. उन्हें किसी इंजर्ड खिलाड़ी की जगह टीम में जगह मिल सकती है. फिलहाल एलएसजी मिशेल मार्श के विकल्प की तलाश कर रही है. सिकंदर रजा एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं. रजा दाएं हाथ के स्पिनर और विस्फोटक बल्लेबाज हैं.  

ये भी पढ़ें-  Saim Ayub: लंदन में पाकिस्तान की इस बड़ी अभिनेत्री के साथ दिखे सईम अयूब, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिला है मौका

ये भी पढ़ें-  WPL 2025: हरमनप्रीत कौर या स्मृति मंधाना नहीं, इस भारतीय कप्तान पर रहेगी नजर, टीम को दिला सकती है पहला खिताब

ये भी पढ़ें-  NZ vs SA: डेब्यू मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड, बना डाला अबतक का सबसे बड़ा स्कोर

Sikandar Raza ipl IPL 2025 delhi-capitals ILT20
      
Advertisment