NZ vs SA: पाकिस्तान में खेली जा रही त्रिकोणिय सीरीज में गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका वनडे में एक नया इतिहास रचा गया है. साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ने अपने डेब्यू मैच में इतने रन बना दिए हैं जितने पहले नहीं बने. ये एक रिकॉर्ड बन गया है. इस बल्लेबाज ने 47 साल पुराने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज के रिकॉर्ड को तोड़ा है.
खेली 150 रन की पारी
साउथ अफ्रीका के 26 साल के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रिट्ज्क ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से अपने वनडे करियर की शुरुआत की. वे ओपनिंग करने आए थे और ऐसी पारी खेली की 47 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. मैथ्यू ने 148 गेंद में 11 चौके और 5 छक्के लगाते हुए 150 रन बनाए. वनडे में डेब्यू करते हुए क्रिकेट इतिहास की ये सबसे बड़ी पारी है.
टूटा 47 साल पुराना रिकॉर्ड
वनडे में डेब्यू करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अबतक वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस के नाम था. 22 फरवरी 1978 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 148 रन की पारी खेली थी. इसके बाद अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज हैं. 21 जनवरी 2021 में आयरलैंड के खिलाफ गुरबाज ने 127 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: 'अगर 1 प्रतिशत भी चांस है', जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर आया अपडेट
कीवी टीम को जीत के लिए 305 का लक्ष्य
साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को इस मैच में जीत के लिए 305 का लक्ष्य दिया है. टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने को मजबूर साउथ अफ्रीका के लिए मैथ्यू के 150 के अलावा वियान मुल्डर ने 64, जेसन स्मिथ ने 41 और कप्तान तेंबा बवुमा ने 20 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने पिछले मैच में 330 रन बनाए थे और पाकिस्तान को 78 रन से हराया था. अगर वे 305 रन बनाकर मैच जीतने में कामयाब रहे तो त्रिकोणिय सीरीज के फाइनल में पहुंच जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Saim Ayub: लंदन में पाकिस्तान की इस बड़ी अभिनेत्री के साथ दिखे सईम अयूब, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिला है मौका
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: याद है आपको, विराट कोहली ने कब लगाया था आखिरी वनडे शतक?
ये भी पढ़ें- Jos Buttler: 'मौका हमारे हाथ से निकल गया', कटक में मिली हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने मानी अपनी गलती