/newsnation/media/media_files/2025/02/10/dHwJNJihIKLRlRbzugh3.jpg)
jasprit bumrah fitness update Photograph: (Social media)
Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं. 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में बुमराह का नाम तो है, लेकिन अगर वह फिट नहीं हो पाते हैं, तो बोर्ड उन्हें खिलाने में जल्दबाजी नहीं करने वाला है.
Jasprit Bumrah को लेकर चांस नहीं लेगा BCCI
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी टेस्ट मैच में पीठ में समस्या हुई थी और उन्होंने मैदान छोड़ दिया था. इसके बाद से ही वह अपनी फिटनेस हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, अब रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही है कि बीसीसीआई उन्हें लेकर कोई भी चांस नहीं लेना चाहता.
रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले बताया गया है कि, 'अगर 1 प्रतिशत भी चांस है, तो बीसीसीआई इंतजार कर सकता है. उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ भी ऐसा ही किया क्योंकि रिप्लेसमेंट के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा को लेने से पहले उन्होंने करीब 2 सप्ताह तक इंतजार किया था. यहां तक कि जब शुभमन डेंगू से पीड़ित थे, तब भी उनके पास रिप्लेसमेंट की तलाश करने का कोई ऑप्शन नहीं था.'
🚨 JASPRIT BUMRAH UPDATE 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 9, 2025
- Jasprit Bumrah is all set to start the rehab at NCA and the team is likely to play the waiting game on his Champions Trophy participation. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/7XTj1svdUs
आगे कहा गया, 'हां वो 2 घटनाएं टूर्नामेंट के दौरान हुई थीं. लेकिन बुमराह के साथ अप्रोच अलग नहीं होगा. यह सिर्फ टीम सबमिट करने की डेडलाइन है और अगर वह फिट नहीं हो पाते हैं, तो वे बाद में किसी रिप्लेसमेंट की मांग के लिए इवेंट तकनीकी समिति से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.'
टीम इंडिया के लिए जरूरी हैं बुमराह
19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने वाली है. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि जसप्रीत बुमराह भारत के लिए काफी अहम होंगे. बूम-बूम मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं. ऐसे में यदि वह फिट होकर टीम में वापसी करते हैं, तो यकीनन भारत का पेस अटैक विपक्षी बल्लेबाजों की नाक में दम करेगा. लेकिन, अगर ऐसा नहीं हो पाया, तो टीम इंडिया को अपने इस मैच विनर की कमी खलने वाली है.
ये भी पढ़ें: Jos Buttler: 'मौका हमारे हाथ से निकल गया', कटक में मिली हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने मानी अपनी गलती
ये भी पढ़ें: Shubman Gill: 'हावी होने की कोशिश करो', शुभमन गिल ने मैच खत्म होने के बाद बताया अपना प्लान