/newsnation/media/media_files/2025/02/10/FuoXvbcLt8hP411Y7yZs.jpg)
shubman gill post match presentation Photograph: (Social media)
Shubman Gill: इंग्लैंड के साथ खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और जीत अपने नाम की. इसी के साथ इस सीरीज में भी भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. इस मैच के खत्म होने के बाद टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी और अपने मास्टर प्लान के बारे में बताया.
रोहित और गिल ने की मजबूत पार्टनरशिप
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर मेहमान टीम के कप्तान जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने आई इंग्लैंड की टीम ने 304 रन बोर्ड पर लगाए. फिर 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहले विकेट के लिए कमाल की साझेदारी की.
𝗔 𝘀𝘂𝗽𝗲𝗿 𝘀𝗵𝗼𝘄 𝘁𝗼 𝘀𝗲𝗮𝗹 𝗮 𝘄𝗶𝗻 𝗶𝗻 𝗖𝘂𝘁𝘁𝗮𝗰𝗸! ✅
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
The Rohit Sharma-led #TeamIndia beat England by 4⃣ wickets in the 2nd ODI & take an unassailable lead in the ODI series! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/G63vdfozd5
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 136 रनों की पार्टनरशिप कर भारत को मजबूत शुरुआत दी. जहां, गिल ने 52 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के के साथ मिलकर 60 रन बनाए. भारत ने 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर 4 विकेट से जीत हासिल की.
क्या बोले शुभमन गिल?
Shubman Gill ने मैच खत्म होने के बाद अपने प्लान का खुलासा किया कि वह गेंदबाजों पर हावी होने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'जब मैं वहां बल्लेबाजी कर रहा था तो अच्छा लग रहा था और जाहिर तौर पर जब रोहित भाई के साथ बल्लेबाजी करते हैं, तो वह इसे आसान बनाते हैं. जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजों का सामना किया, हमने देखा है कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने वनडे में किस तरह से बल्लेबाजी की है और आज जिस तरह से वह गेंदबाजों पर हावी हुए, वह देखने लायक था.'
Back to Back FIFTIES for Shubman Gill ✨
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
The #TeamIndia Vice-captain gets to his 15th ODI Half-century 👌👌
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGillpic.twitter.com/iBrlAULt6f
'यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था, अजीब गेंद थोड़ी नीची रह रही थी लेकिन कुल मिलाकर अच्छा विकेट था. बातचीत ईजी थी, बस बॉल के हिसाब से खेलें और जब संभव हो हावी होने का प्रयास करें.'
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा के फैन हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, हार के बाद कही दिल छूने वाली बात