/newsnation/media/media_files/2025/02/09/YPOpeq5jAobCzxOZWW5D.jpg)
IND vs ENG: रोहित शर्मा के फैन हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: रोहित शर्मा ने कटक के मैदान पर 90 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. रोहित के इस पारी की इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने तारीफ की है.
IND vs ENG: रोहित शर्मा के फैन हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Social Media)
IND vs ENG: भारत ने कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लंबे समय बाद शानदार शतकीय पारी खेली, जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी उनकी जमकर तारीफ की.
रोहित शर्मा कटक के मैदान पर अपने हिटमैन अवतार में नजर आए. उन्होंने शुरुआत से ही इंग्लिश गेंदबाजों पर दवाब बनाया रखा और लंबे-लंबे छक्के लगाए. रोहित ने सिर्फ 30 गेंदों पर ही अर्धशतक पूरा कर लिया था. इसके बाद 76 गेंदों पर उन्होंने शतक भी जड़ दिया. यही नहीं रोहित ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया. वनडे में ये रोहित शर्मा का 32वां शतक था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 90 गेंद पर 119 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के लगाए.
रोहित के इस पारी का हर कोई तारीफ कर रहा है. वहीं मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने रोहित शर्मा की तारीफ की. बटलर ने कहा, "रोहित शर्मा को श्रेय जाता है. उन्होंने असाधारण पारी खेली, वह लंबे समय से वनडे में ऐसा खेल रहे हैं."
Jos Buttler said, "credit to Rohit Sharma. He's played an exceptional knock, he's playing like this in ODIs for a long time". pic.twitter.com/9VCVqwjtZZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 9, 2025
इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 304 रनों पर ही सिमट गई. इंग्लैंड के लिए जो रूट और बेन डकेत ने फिफ्टी जड़ा. वहीं 305 रनों की लक्ष्य को भारत ने 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाए. वहीं अय्यर ने 47 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली. जबकि अक्षर पटेल ने 41 रनों का योगदान दिया. इंग्लैड के लिए जेमी ओवरटन ने 2 विकेट लिए. जबकि गस एटकिंसन, आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम साबित हो सकता है 50 लाख वाला खिलाड़ी, जड़ दिया लगातार दूसरा शतक
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अचानक रोका गया भारत-इंग्लैंड का LIVE मैच, रोहित शर्मा दिखे नाराज