IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम साबित हो सकता है 50 लाख वाला खिलाड़ी, जड़ दिया लगातार दूसरा शतक

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने एक पुराने खिलाड़ी को 50 लाख में खरीदा था. ये प्लेयर इस वक्त जिस फॉर्म में है वो इस सीजन दिल्ली के लिए काफी अहम साबित हो सकता है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने एक पुराने खिलाड़ी को 50 लाख में खरीदा था. ये प्लेयर इस वक्त जिस फॉर्म में है वो इस सीजन दिल्ली के लिए काफी अहम साबित हो सकता है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Karun Nair

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम साबित हो सकता है 50 लाख वाला खिलाड़ी (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें मिचेल स्टार्क, फाफ डू प्लेसिस और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली ने सिर्फ 50 लाख में एक भारतीय खिलाड़ी को खरीदा दो पिछले कुछ वक्त से बेहद ही शानदार फॉर्म में है. ये प्लेयर पहले विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाया और अब रणजी में शतक जड़ दिया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि करुण नायर (Karun Nair) हैं.

Advertisment

करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा लगातार दूसरा शतक

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का क्वार्टर फाइनल मैच विदर्भ और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है. विदर्भ की ओर से खेलते हुए करुण नायर ने शानदार शतक जड़ दिया है. ये उनका लगातार दूसरा शतक है. करुण ने इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ दूसरी पारी में 105 रनों की पारी खेली थी. अब क्वार्टर फाइनल मैच में करुण नायर ने 243 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 18 चौके और एक छक्के लगाए.

IPL 2025 के लिए DC का हिस्सा हैं करुण नायर

IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने करुण नायर को सिर्फ 50 लाख में खरीदा. वो पहले भी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और 3 मैचों में कप्तानी भी कर चुके हैं. करुण नायर का ये दमदार प्रदर्शन देख दिल्ली कैपिटल्स की काफी खुश होगी कि उन्हें सस्ते में ही इनफॉर्म बल्लेबाज मिल गया. इससे पहले 50 ओवर के फॉर्मेट विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर ने धमाल मचाया था और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे.

विजय हजारे ट्रॉफी 202425 में जड़े थे 5 शतक

करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और एक अर्धशतक निकला था. उन्होंने 124.04 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया था. अब देखना वाली बात होगी कि IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कैसा रहता है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 के लिए कैसा है मुंबई इंडियंस का स्पिन अटैक? मिचेल सैंटनर को मिलेगा अफगानी स्पिनर का साथ

यह भी पढ़ें:  Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी, सेमीफाइनल में पहुंच सकती है अफगानिस्तान टीम

IPL 2025 ipl-news-in-hindi delhi-capitals ranji trophy Karun Nair
      
Advertisment