Shoaib Akhtar Predict Champions Trophy Semi Finalist Teams: क्रिकेट के गलियारों में इस वक्त 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ही चर्चा है. इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने एक ऐसी प्रिडिक्शन की है, जो सभी को हैरान करने वाली है. अख्तर का मानना है कि अगर अफगानिस्तान की टीम मैच्योरिटी दिखाए, तो वो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
अफगानिस्तान को बताया सेमीफाइन में पहुंचने का दावेदार
19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो रही है. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स सेमीफाइनलिस्ट और फाइनलिस्ट टीमों के नामों की प्रिडिक्शन कर रहे हैं. अब इसी कड़ी में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने सेमीफाइनलिस्ट टीम के लिए अफगानिस्तान को चुनकर सभी को हैरान कर दिया है.
एक वेबसाइट का दावा है कि शोएब अख्तर ने दुबई में मीडिया से बात करते हुए कहा, यदि अफगानिस्तान की टीम इस इवेंट में मैच्योरिटी दिखाती है, तो सेमीफाइनल में जगह बना सकती है. मेरा मानना है कि पाकिस्तान, भारत और अफगानिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचेंगे. अगर अफगानिस्तान की टीम मैच्योरिटी दिखाए और उसके बल्लेबाज जल्दबाजी ना करें, तो वाकई ये टीम हैरान करने वाले रिजल्ट दे सकती है.
अफगानिस्तान का ग्रुप है मुश्किल
ICC टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. वहीं ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है.
गौर करने वाली बात है कि अफगानिस्तान ग्रुप-बी का हिस्सा है, जहां उनके साथ इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका है. वाकई इन टीमों को पछाड़कर यदि अफगानिस्तान सेमीफाइनल तक पहुंचता है, तो वह एक बड़ी उपलब्धि होगी. आपको बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगान टीम ने सभी को हैरान करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
भारत-पाकिस्तान मैच पर भी की भविष्यवाणी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसका इंतजार हर क्रिकेट फैन बेसब्री से कर रहा है. इस मैच को लेकर अख्तर ने भविष्यवाणी की और कहा है कि पाकिस्तान टीम जीतेगी.
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, 'मुझे पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान 23 फरवरी को भारतीय क्रिकेट टीम को हरा देगा. वास्तव में मेरा मानना है कि पाकिस्तान और भारत दोनों को टूर्नामेंट के फाइनल में भी भिड़ना चाहिए.'
ये भी पढ़ें: IPL 2025: DC के लिए केएल राहुल के साथ ओपनिंग कर सकता है ये स्टार बल्लेबाज, खेल चुका है आईपीएल में 145 मैच