IPL 2025: DC के लिए केएल राहुल के साथ ओपनिंग कर सकता है ये स्टार बल्लेबाज, खेल चुका है आईपीएल में 145 मैच

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में कई मैच विनर खिलाड़ी खरीदे हैं. सवाल उठता है कि फ्रेंचाइजी की ओर से ओपनिंग करने कौन से 2 बल्लेबाज मैदान पर आएंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
kl rahul ipl 2025

kl rahul ipl 2025 Photograph: (Social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने एक मजबूत टीम तैयार कर ली है. हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अब तक कप्तान का ऐलान नहीं किया है. लेकिन, उनके पास केएल राहुल सहित कुछ बेहतरीन कैप्टेंसी ऑप्शंस हैं. अब सवाल उठता है कि फ्रेंचाइजी के लिए अपकमिंग सीजन में ओपनिंग करने कौन आएगा? तो आइए आपको ओपनिंग जोड़ी के बारे में बताते हैं.

Advertisment

कौन करेगा IPL 2025 में ओपनिंग?

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने 2 ऐसे खिलाड़ी खरीदे हैं, जिनका आने वाले सीजन में उनके लिए पारी की शुरुआत करते नजर आना तय है. हम बात कर रहे हैं केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं. दोनों के ही ओपनिंग रिकॉर्ड्स कमाल के हैं. वैसे तो दिल्ली के पास और भी ओपनिंग विकल्प हैं, लेकिन केएल-फाफ दोनों के पास ही भरपूर अनुभव है, जो टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

KL Rahul के ओपनिंग रिकॉर्ड्स

दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी के दावेदार माने जा रहे केएल राहुल ने वैसे तो आईपीएल में 123 मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने 99 मुकाबलो में ओपनिंग की है. फ्रेंचाइजी ने 136.92 की स्ट्राइक रेट और 48.64 के औसत से 4183 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 35 अर्धशतक आए हैं. 

फाफ डु प्लेसिस के IPL रिकॉर्ड्स

फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में 145 मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने 110 मैचों में ओपनिंग की है, जिसमें 138.307 की स्ट्राइक रेट और 37.279 के औसत से 3802 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 33 फिफ्टी बनाई हैं. इतना ही नहीं फाफ के बल्ले से 358 चौके और 151 छक्के निकले हैं. फाफ ना केवल एक खतरनाक बल्लेबाज हैं बल्कि फाफ एक बेहतरीन फील्डर हैं और वह आईपीएल में 81 कैच लपक चुके हैं.

ऐसी होगी IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम

अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिशेल स्टार्क, हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मोहित शर्मा, फाफ डुप्लेसी, मुकेश कुमार, दर्शन नालकांडे, वी. निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के पास हैं 3 इनफॉर्म डोमेस्टिक प्लेयर्स, जो अपकमिंग सीजन में साबित हो सकते हैं मैच विनर

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में CSK के लिए कौन करेगा ओपनिंग? आंकड़े बयां कर रहे पूरी कहानी

IPL 2025 ipl-news-in-hindi फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 आईपीएल केएल राहुल ipl ipl updates in hindi indian premier league
      
Advertisment