IPL 2025: आईपीएल 2025 में CSK के लिए कौन करेगा ओपनिंग? आंकड़े बयां कर रहे पूरी कहानी

IPL 2025: आईपीएल 2025 में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग कौन करेगा? अगर आप भी इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
RUTURAJ GAIKWAD IPL 2025 OPENING

RUTURAJ GAIKWAD IPL 2025 OPENING Photograph: (Social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक मजबूत टीम तैयार की है, जो फ्रेंचाइजी को उसकी 6वीं ट्रॉफी जिताने में मदद कर सकती है. CSK के स्क्वाड पर गौर करें, तो फ्रेंचाइजी ने अपनी ओपनिंग जोड़ी को बरकरार रखा है, जो उन्हें तेज शुरुआत देने का काम एक बार फिर करते दिख सकती है. तो आइए चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी के बारे में जानते हैं.

Advertisment

IPL 2025 में CSK के लिए कौन करेगा ओपनिंग

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था, तो वहीं अपने दूसरे स्टार ओपनर डेवॉन कॉन्वे को रिलीज कर दिया था. मगर, चेन्नई ने कीवी प्लेयर के लिए नीलामी में RTM का इस्तेमाल किया और एक बार फिर अपने साथ जोड़ लिया. ये कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2025 में कॉन्वे और गायकवाड़ के ओपनिंग करने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि इस जोड़ी ने पहले भी शानदार प्रदर्शन किया है.

गायकवाड़ और कॉन्वे के आंकड़े कैसे हैं?

डेवॉन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2022 में साथ मिलकर 7 मैचों में ओपनिंग की थी, जहां 359 रन जोड़े थे. इस दौरान उन्होंने 182 रन की साझेदारी भी बनाई थी. 2023 में एक बार फिर गायकवाड़ और कॉन्वे की जोड़ी ने ओपनिंग की. जहां, उन्होंने 15 मुकाबले खेले, जिसमें दोनों ने मिलकर 889 रन बनाए.

इस दौरान उन्होंने सबसे बड़ी साझेदारी 141 रनों की बनाई. हालांकि, इसके बाद आईपीएल 2024 में कॉन्वे आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए थे, क्योंकि वह फिट नहीं थे. मगर, अब ये खिलाड़ी लौट आया है और CSK के लिए मजबूत पार्टनरशिप बनाना चाहेगा.

IPL 2025 के लिए CSK फुल स्क्वाड

एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, रुतुराज गायकवाड़, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए ऐसा है पंजाब किंग्स का पेस अटैक, अर्शदीप सिंह का साथ देंगे ये तेज गेंदबाज

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस के पास 3 विकेटकीपिंग ऑप्शंस, लेकिन ईशान किशन से बेहतर नहीं है एक का भी रिकॉर्ड

Indian Premier League 2025 ipl IPL 2025 ipl-news-in-hindi ipl updates in hindi indian premier league
      
Advertisment