IPL 2025 के लिए ऐसा है पंजाब किंग्स का पेस अटैक, अर्शदीप सिंह का साथ देंगे ये तेज गेंदबाज

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने एक मजबूत पेस अटैक तैयार किया है, जिसमें मुख्य गेंदबाजों के साथ कई ऑलराउंडर भी हैं, जो तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूती देते नजर आ सकते हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने एक मजबूत पेस अटैक तैयार किया है, जिसमें मुख्य गेंदबाजों के साथ कई ऑलराउंडर भी हैं, जो तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूती देते नजर आ सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
pbks pace attack for IPL 2025 arshdeep singh lockie ferguson

pbks pace attack for IPL 2025 includingh arshdeep singh lockie ferguson: (Social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने एक मजबूत टीम तैयार की है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम अपनी पहली ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरेगी. आइए आपको पंजाब के पेस अटैक के बारे में बताते हैं, जिसमें अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन सहित कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अपकमिंग सीजन में फ्रेंचाइजी को खिताबी जीत दिलाने में मदद कर सकते हैं.

Advertisment

अर्शदीप सिंह को कर दिया था रिलीज

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने नीलामी में जान का फैसला किया, जहां कई टीमों ने उनपर बोली लगाई. मगर, आखिर में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. अर्शदीप पिछले 6 सालों से पंजाब का हिस्सा हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कुल 65 मैच खेले, जिसमें 27 के औसत से 76 विकेट लिए हैं.

पंजाब किंग्स का पेस अटैक है मजबूत 

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पंजाब किंग्स ने कई शानदार तेज गेंदबाज खरीदे हैं, जो अपकमिंग सीजन में फ्रेंचाइजी को खिताबी जीत दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं.

पंजाब के पास अर्शदीप सिंह, न्यूजीलैंड के तूफानी पेसर लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन, यश ठाकुर, व्यशक विजय कुमार, xavier bartlett के अलावा कई ऐसे ऑलराउंडर भी हैं, जो पेस अटैक को मजबूती देते नजर आएंगे. इसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को येन्सन, अजहमतुल्लाह ओमरजाई,आरोन हार्डी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

प्लेइंग-इलेवन में किन्हें मिल सकता है मौका?

IPL 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान होंगे श्रेयस अय्यर, जिन्होंने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी जिताई थी. अब वह पहले मैच में अपनी बेस्ट इलेवन के साथ उतरना चाहेंगे, जिसमें मजबूत बल्लेबाजी इकाई के साथ-साथ आक्रामक पेस अटैक देखने को मिल सकता है. पंजाब किंग्स की तेज गेंदबाजी इकाई में अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और मार्को येन्सन हो सकते हैं. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल और हरप्रीत ब्रार भी उनका साथ देने के लिए अंतिम-11 में शामिल हो सकते हैं.

IPL 2025 के लिए ऐसी है पंजाब किंग्स की पूरी टीम

श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिश, अजमतुल्लाह ओमारजई, लॉकी फर्ग्युसन, वैशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, अरोन हार्डी, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, सूर्यांश शेगड़े, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, जेवियर बार्टलेट, पाल्या अविनाश, प्रवीण दुबे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस का पेस अटैक दिख रहा है मजबूत, नीलामी से खरीदे ये 7 तेज गेंदबाज

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-updates ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment