IPL 2025 के लिए कैसा है मुंबई इंडियंस का स्पिन अटैक? मिचेल सैंटनर को मिलेगा अफगानी स्पिनर का साथ

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए मुबई इंडियंस ने कई मैच विनर खिलाड़ी खरीदे हैं. उनके पास एक मजबूत पेस अटैक तो है ही साथ ही इस टीम का स्पिन अटैक भी काफी मजबूत है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए मुबई इंडियंस ने कई मैच विनर खिलाड़ी खरीदे हैं. उनके पास एक मजबूत पेस अटैक तो है ही साथ ही इस टीम का स्पिन अटैक भी काफी मजबूत है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2025 spin attack

IPL 2025 spin attack Photograph: (Social media)

Mumbai Indians Spin Attack For IPL 2025: 21 मार्च से आईपीएल के आगामी सीजन 2025 की शुरुआत होने वाली है. सभी टीमें टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है और काफी जोश में भी नजर आ रही है. बात अगर 5 बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस की करें, तो टीम इस बार अपना छठवां टाइटल जीतने मैदान पर उतरेगी. सीजन के शुरू होने से पहले आइए जान लेते हैं कि फ्रेंचाइजी का स्पिन अटैक कैसा रहने वाला है.

Advertisment

कैसी है मुंबई इंडियंस की टीम

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि आईपीएल 2024 मुंबई इंडियंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. लेकिन इस बार टीम एकदम फ्रेश नजर आ रही है. टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी टीम ने काफी खरीदारी की थी. मुंबई के स्पिन अटैक की बात करें, तो यह भी काफी दमदार मजबूत दिख रहा है. मुंबई के पास बतौर स्पिनर करण शर्मा, अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर और कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर मौजूद हैं.

स्पिन अटैक

38 साल के करण शर्मा की बात करें, तो वह 2009 से आईपीएल खेल रहे हैं. मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने करण को 50 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा. अब तक करण ने 84 आईपीएल मैचों में 76 विकेट चटकाए हैं. बात अगर सैंटनर की करें, तो कीवी कप्तान को मुंबई ने 2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. आईपीएल के 18 मैचों में सेैंटनर ने भी 15 विकेट लिए हैं.

हालांकि मुंबई इंडियंस के लिए बतौर स्पिनर सबसे बड़ी डील अल्लाह गजनफर की रही. अफगानिस्तान के इस युवा गेंदबाज को फ्रेंचाइजी ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदा. अल्लाह को राशिद 2.0 के नाम से भी जाना जाता है. पिछले साल तक वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे, हालांकि उनको खेलने का मौका नहीं मिला. अल्लाह दुनियाभर की टी20 लीग का हिस्सा हैं और अब तक खेले 19 टी20 मैचों में 30 लिकेट ले चुके हैं.

IPL 2025 के लिए ऐसा है मुंबई इंडियंस फुल स्क्वाड

हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रियान रिकल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गज़नफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉप्ली, श्रीजिथ कृष्णा, एस राजू, बेवेन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाड विलियम्स, विग्रेश पुथुर, राज अंगद बावा,

ये भी पढ़ें: IPL 2025: DC के लिए केएल राहुल के साथ ओपनिंग कर सकता है ये स्टार बल्लेबाज, खेल चुका है आईपीएल में 145 मैच

IPL 2025 ipl ipl-updates ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025
      
Advertisment