Saim Ayub: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ वनडे फॉर्मेट में त्रिकोणिय सीरीज खेल रही है. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी. पाकिस्तान टीम को ये दोनों टूर्नामेंट अपने युवा सलामी बल्लेबाज सईम अयूब के बिना खेलना पड़ेगा. अयूब इस समय लंदन में हैं. लंदन में अयूब को पाकिस्तान की एक बड़ी अभिनेत्री के साथ देखा गया है. इसकी तस्वीर और वीडियो पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
इस अभिनेत्री से मिले अयूब
सईम अयूब इस समय अपनी इंजरी की इलाज के लिए लंदन में हैं. लंदन में उनकी मुलाकात पाकिस्तान की टॉप की अभिनेत्री हानिया आमिर से हुई है. रिपोर्टों के मुताबिक हानिया अयूब से उनका हाल चाल जानने पहुंची थी. इन दोनों की मुलाकात की वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. बता दें कि हानिया पाकिस्तान की बड़ी, चर्चित और महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं
पिछले कुछ समय में सईम अयूब ने बतौर ओपनर पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उनके द्वारा दिलाए तेज शुरुआत की वजह से पाकिस्तान को कई मैचों में प्रभावी जीत मिली है लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान अयूब अपने पैर को इंजर्ड कर बैठे. उनका इलाज लंदन में चल रहा है और उन्हें रिकवर होने में अभी भी 1 माह का समय लग सकता है. इसी वजह से वे चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं.
पाकिस्तानी टीम का भविष्य
सईम अयूब बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. इन्हें पाकिस्तानी टीम का फ्यूचर भी कहा जाता है. सिर्फ 22 साल के हैं और तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उनके पास सभी शॉट हैं और लंबी पारी खेलने की क्षमता है. अयूब के करियर पर नजरल डालें तो 8 टेस्ट की 14 पारी में 3 अर्धशतक लगाते हुए 364 रन, 9 वनडे की 9 पारी में 3 शतक लगाते हुए 515 और 27 टी 20 में 1 अर्धशतक लगाते हुए 498 रन बनाए हैं. अयूब अब पीएसएल से क्रिकेट में वापसी करते हुए दिख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: 'अगर 1 प्रतिशत भी चांस है', जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर आया अपडेट
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: याद है आपको, विराट कोहली ने कब लगाया था आखिरी वनडे शतक?
ये भी पढ़ें- Jos Buttler: 'मौका हमारे हाथ से निकल गया', कटक में मिली हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने मानी अपनी गलती