WPL 2025: हरमनप्रीत कौर या स्मृति मंधाना नहीं, इस भारतीय कप्तान पर रहेगी नजर, टीम को दिला सकती है पहला खिताब

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन यानी WPL 2025 की शुरुआत 14 फरवरी से हो रही है. इस टूर्नामेंट में इस बार हरमनप्रीत कौर या मंधाना की जगह इस भारतीय कप्तान पर सबकी नजर रहने वाली हैं.

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन यानी WPL 2025 की शुरुआत 14 फरवरी से हो रही है. इस टूर्नामेंट में इस बार हरमनप्रीत कौर या मंधाना की जगह इस भारतीय कप्तान पर सबकी नजर रहने वाली हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Deepti Sharma  UP Warriorz WPL 2025

WPL 2025 (Image-X)

WPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर महिला क्रिकेटरों के लिए शुरू की गई विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरा सीजन (WPL  2025) का आगाज 14 फरवरी से हो रहा है. पहले सीजन की विजेता हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस रही थी. वहीं दूसरा सीजन मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने जीता था. तीसरा सीजन तीसरे भारतीय कप्तान के नाम हो सकता है.

Advertisment

हाल में मिली कप्तानी

भारतीय टीम की सीनियर और प्रभावी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को कभी भी कप्तान की भूमिका में नहीं देखा गया है लेकिन विमेंस प्रीमियर लीग में उनका ये अवतार दिखेगा. 2023 से यूपी वॉर्रियर्ज के साथ जुड़ी हुई दीप्ति को टीम ने सीजन की शुरुआत से कुछ दिन पहले ही कप्तान बना दिया. बतौर खिलाड़ी हमेशा अपने प्रदर्शन से टीम की जीत का मार्ग प्रशस्त करने वाली दीप्ति अपनी कप्तानी में क्या कमाल करती हैं इस पर फैंस की नजरें हैं.

टीम को दिला सकती हैं पहला खिताब

दीप्ति शर्मा को टी 20 फॉर्मेट का लंबा अनुभव है. लीग में भी वे पिछले 2 साल से खेल रही हैं और 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी 20 खेल चुकी हैं. उन्हें भारतीय पिचों का अच्छा अनुभव तो है ही भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का बेहतर संयोजन कैसे करना है ये भी पता है. ऐसे में दीप्ति एक बेहतर कप्तान साबित हो सकती हैं और टीम को पहला खिताब दिला सकती है. बता दें कि पिछले 2 सीजन में यूपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. 

करियर पर नजर 

दीप्ति शर्मा ने विमेंस प्रीमियर लीग में 2 सीजन में 17 मैच खेले हैं इसमें 3 अर्धशतक लगाते हुए 385 रन बनाए हैं और 19 विकेट झटके हैं. वहीं 124 अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 104 से उपर की स्ट्राइक रेट से 1086 रन बनाने के साथ ही 138 विकेट झटके हैं. दीप्ति करियर में भारत को अनेक मैच अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से जिताए हैं. उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद यूपी टीम को भी है. 

ये भी पढ़ें-  NZ vs SA: डेब्यू मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने तोड़ा 47 साल पुराना रिकॉर्ड, बना डाला अबतक का सबसे बड़ा स्कोर

ये भी पढ़ें-  Joe Root Record: जो रूट ने बनाया नया रिकॉर्ड, इस मामले में इयोन मोर्गन को छोड़ा पीछे, बने नंबर 1

ये भी पढ़ें-  Saim Ayub: लंदन में पाकिस्तान की इस बड़ी अभिनेत्री के साथ दिखे सईम अयूब, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिला है मौका

Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur UP Warriorz Deepti Sharma WPL 2025 women cricket News in Hindi
      
Advertisment