Joe Root Record: जो रूट ने बनाया नया रिकॉर्ड, इस मामले में इयोन मोर्गन को छोड़ा पीछे, बने नंबर 1

Joe Root Record: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

Joe Root Record: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
joe root breaks eoin morgan record most 50 plus scores in odis

Photograph: (Social Media)

Joe Root Record: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में भारत ने दूसरा मैच चार विकेट से जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया है. भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया. इस मैच में इंग्लैंड के जो रूट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिस पर शायद ही किसी का ध्यान गया हो. उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड तोड़ दिया और नंबर वन पर पहुंच गए है. आइए जानें रूट ने कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा है और नंबर 1 बन गए हैं.

जो रूट की जबरदस्त बल्लेबाजी

Advertisment

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 81 रन पर गंवा दिया था. इसके बाद जो रूट बल्लेबाजी करने आए. उस समय इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज एक-एक करके आउट होते जा रहे थे, लेकिन जो रूट ने बहादुरी से खेला. रूट ने हमेशा भारतीय टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और इस बार भी उन्होंने खुद को साबित किया.

उन्होंने 72 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे. जो रूट के अलावा बेन डकेट ने भी अच्छी पारी खेली और 65 रन बनाए. लेकिन इंग्लैंड की ओर से सबसे बड़ी पारी जो रूट की रही. उनकी पारी की बदौलत ही इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ 304 रन बना पाई.

इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड टूटा

जो रूट ने इस मैच में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह इंग्लैंड की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50+ रन की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड इयोन मोर्गन के नाम था, जिन्होंने 55 बार 50 से ज्यादा रन बनाए थे. इस मैच से पहले रूट और मोर्गन बराबरी पर थे, लेकिन अब रूट 56 बार ये कमाल कर मोर्गन से आगे निकल गए हैं.

जो रूट को भले ही टेस्ट क्रिकेट का खिलाड़ी माना जाता हो, लेकिन उन्होंने वनडे में भी जबरदस्त खेल दिखाया है. इंग्लैंड के लिए इयान बेल ने 39 और जॉस बटलर ने 38 बार ही 50+ रन की पारी खेली है, जबकि अब जो रूट सबसे आगे निकल गए हैं.

भारत की शानदार जीत

हालांकि, इतनी बेहतरीन पारी खेलने के बावजूद इंग्लैंड की टीम यह मुकाबला नहीं जीत पाई. भारत ने 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बैटिंग की और चार विकेट से यह मैच जीत लिया. इसी के साथ भारत ने वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:Jos Buttler: 'मौका हमारे हाथ से निकल गया', कटक में मिली हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने मानी अपनी गलती

india-vs-england joe-root joe root century Joe Root Batting INDIA VS ENGLAND 3RD ODI
Advertisment