IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन हो चुका है. ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में किया गया था. नीलामी में सभी 10 टीमों ने 182 खिलाड़ी खरीदे जिस पर 639 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए. जो खिलाड़ी नीलामी में नहीं बिक सके या फिर जो नीलामी का हिस्सा नहीं थे उनका अगले सीजन का हिस्सा बनने का सिर्फ एक रास्ता है. वे किसी खिलाड़ी के इंजर्ड होने की स्थिति में आ सकते हैं. लेकिन एक युवा खिलाड़ी ने अपने लिए ये रास्ता भी संभवत: बंद कर लिया है.
इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका
मेलबर्न टेस्ट से ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की. इस खिलाड़ी ने अपनी पहली पारी में ही जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज पर अटैक किया. जिस निर्भिकता से वे खेले उसे देखने के बाद ये चर्चा उठी की अगर जरुरत पड़ी तो वे IPL 2025 में किसी टीम का हिस्सा बन सकते हैं. लेकिन अब इस खिलाड़ी के लिए ये रास्ता शायद बंद हो गया है और इसका जिम्मेदार वो खुद है.
इस वजह से नहीं मिलेगी एंट्री
सैम कोंस्टास को आईपीएल 2025 में मौका नहीं मिलने की वजह वे खुद हैं. इसमें कोई शक नहीं कि वे अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन उनमें सीनियर्स का सम्मान करने का गुण नहीं जो उनके लिए नकारात्मक है और इसी वजह से वे आईपीएल से बाहर रह सकते हैं. जसप्रीत बुमराह की जिस तरह उन्होंने नकल उतारी है मजाक उड़ाया है ये बताता है उनमें सीनियर्स के प्रति सम्मान का भाव नहीं है. ये उनके भविष्य के लिए भी ठीक नहीं है.
युवा बॉडी लेकिन पुराना अप्रोच
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने खराब फॉर्म व्यवहार की वजह से हमेशा चर्चा में रहे हैं लेकिन IPL में मिलने वाले पैसे ने ऑस्ट्रेलियन के बर्ताव को बदल दिया है. अब रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ी भी भारतीयों यहां तक की युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए नहीं थकते. कोंस्टास को कम से कम पोटिंग से ही सीख लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Pat Cummins: जसप्रीत बुमराह पर पैट कमिंस का खून खौलाने वाला बयान, जानकर गुस्से से लाल हो जाएंगे आप
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: यशस्वी जायसवाल OUT थे या नहीं? रोहित शर्मा के बयान ने सभी को चौंकाया
ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah: एक नहीं बल्कि ICC के इन 2 बड़े अवार्ड के लिए जसप्रीत बुमराह हुए नॉमिनेट, जीतना तय