Jasprit Bumrah: एक नहीं बल्कि ICC के इन 2 बड़े अवार्ड के लिए जसप्रीत बुमराह हुए नॉमिनेट, जीतना तय

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह इस वक्त दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बॉलर हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बुमराह टीम इंडिया के लिए वन मैन आर्मी बने हुए हैं. इसी बीच अब उन्हें ICC ने 2 बड़े अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: एक नहीं बल्कि ICC के इन 2 बड़े अवार्ड के लिए जसप्रीत बुमराह हुए नॉमिनेट (Social Media)

Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त टेस्ट क्रिकेट पर राज कर रहे हैं. इस वक्त दुनिया में ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है जो बुमराह को आसानी से खेल ले. बुमराह की यॉर्कर गेंद की किसी के पास तोड़ नहीं है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह अकेले टीम इंडिया की भर संभाल रहे हैं. वो अब तक 4 टेस्ट मैचों में 30 विकेट हासिल कर चुके हैं. अब ICC ने उन्हें दमदार प्रदर्शन का इनाम दिया है और साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर ऑफ ईयर Men Cricketer of the Year) और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ ईयर (Test Cricketer of The Year)  के लिए नोमिनेट किया गया है.

Advertisment

Jasprit Bumrah सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए हुए नोमिनेट

जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन रहा है. बुमराह ने पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने में अङम भूमिका निभाई थी. अब IND vs AUS सीरीज में शानदार खेल दिखाया है. जिसके लिए उन्हें अब साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. उनके साथ इंग्लैंड के हैरी ब्रूक, ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और इंग्लैंड के जो रूट को भी नॉमिनेट किया गया है. अवॉर्ड जीतने के लिए Jasprit Bumrah की इन प्लेयर्स से टक्कर है.

ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ ईयर के लिए भी नॉमिनेट हुए जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ ईयर के लिए भी नोमिनेट किया गया है. बुमराह के अलावा इस अवॉर्ड के लिए श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस और इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक को शॉटलिस्ट किया गया है. इन चारों खिलाड़ियों में जोरदार टक्कर देखने को मिलेगा, क्योंकि सभी ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला है.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: 'मैने शुभमन गिल को ड्रॉप नहीं किया...', रोहित शर्मा ने केएल राहुल के नंबर-3 पर बैटिंग करने को लेकर दिया जवाब

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: आईपीएल 2025 के बाद संन्यास ले सकते हैं धोनी, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

यह भी पढ़ें:  Jasprit Bumrah: सैम कोंस्टास ने पार की बेशर्मी की हद, Live मैच में उतारी जसप्रीत बुमराह की नकल, देखें Video

cricket news in hindi ICC jasprit bumrah ind-vs-aus
      
Advertisment