/newsnation/media/media_files/2024/12/30/8bzxZWkmaTOlx3dM6dIF.jpg)
Jasprit Bumrah: सैम कोंस्टास ने पार की बेशर्मी की हद, Live मैच में उतारी जसप्रीत बुमराह की नकल, देखें Video (Image-Social )
Sam Konstas imitated Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट खेला गया. इस टेस्ट से 19 साल के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की. कोंस्टास अपने पहले टेस्ट से ही चर्चा में आ गए हैं. जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों से उलझने की वजह से वे चर्चा में आ गए हैं.
बुमराह की उतारी नकल
सैम कोंस्टास अभी युवा हैं और उनमें उन पुराने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की झलक दिखती है जो विपक्षी टीम के खिलाड़ियों का मजाक बनाने में विश्वास रखते थे. कोंस्टास ने अपने पहले ही टेस्ट से मौजूदा समय के सबसे खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से लोहा ले लिया है. पहली पारी में उन्होंने 60 रन बनाए थे और इस दौरान जसप्रीत पर उन्होंने बड़े शॉट खेले थे. इसमें कुछ गलत नहीं. बल्लेबाज का काम ही गेंदबाजों को हिट करना है लेकिन भारत जब अपनी दूसरी पारी खेल रहा था तब ये युवा खिलाड़ी बुमराह के एक्शन की कॉपी करते हुए दर्शकों को एंटरटेन कर रहा था. एक युवा खिलाड़ी द्वारा दुनिया के श्रेष्ठ गेंदबाजस का यूं मजाक बनाना उचित नहीं है. वायरल हो रहे वीडियो पर सैम को ट्रोल होना पड़ रहा है.
This is embarrassing .pic.twitter.com/ZfAprJMTo4
— Kohlified. (@123perthclassic) December 30, 2024
बुमराह ने क्या किया था?
जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में सैम कोंस्टास पर भारी पड़े थे. बुमराह ने उन्हें 8 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया था. बोल्ड करने के बाद बुमराह ने दर्शकों की तरफ दोनों हाथ उठाए थे. कोंस्टास ने भी पहली पारी में ऐसा ही किया था और बुमराह का एक्शन रिएक्शन की तरह था. देखना होगा अगले मैच में बुमराह कैसे पलटवार करते हैं.
सीरीज के बेस्ट बॉलर
जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 के सबसे सफल गेंदबाज हैं. वे 4 टेस्ट मैचों में 30 विकेट ले चुके हैं. उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 76 रन देकर 6 विकेट रहा है. उनके आस पास भी कोई दूसरा गेंदबाज नहीं है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल 2025 के बाद संन्यास ले सकते हैं धोनी, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप