New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/30/HPowLgJbcO039v3tpxOl.jpg)
Jasprit Bumrah (Image- Social )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की मेलबर्न टेस्ट के बाद जो तस्वीर आई है वो भारतीय क्रिकेट फैंस को भी काफी निराशा करने वाली है.
Jasprit Bumrah (Image- Social )
Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम को मेलबर्न टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया को इस टेस्ट को जीतने के लिए 340 रन की जरुरत थी लेकिन भारतीय टीम सिर्फ 155 पर सिमट गई और मैच 184 रन के बड़े अंतर से हार गई. इस हार के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पीछे हो गई है. मेलबर्न टेस्ट में भारत की हार का सबसे ज्यादा गम किसी के चेहरे पर दिखा तो वो थे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह.
हार टीम के हर खिलाड़ी को तोड़ देती है और निराशा देती है. भारतीय टीम के खिलाड़ी भी मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद निराश नजर आए लेकिन सबसे ज्यादा दुख, निराशा और हताशा जसप्रीत बुमराह के चेहरे पर दिखी. सोशल मीडिया पर जसप्रीत बमुराह की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बुमराह वायरल तस्वीरों में सर पकड़े हताश नजर आ रहे हैं.
Bumrah is literally so done with the disappointment from the batters every fuckin time.
— Vikash Singh 🇮🇳 (@Vikashkumar277) December 30, 2024
Other players like "Stupid Stupid Stupid"#YashasviJaiswal pic.twitter.com/beIgmmTXdX
भारत को मेलबर्न टेस्ट में जीत दिलाने के लिए जसप्रीत बुमराह ने पूरा जोर लगाया था. उन्होंने पहली पारी में 4 जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. एक पारी में 9 विकेट लेने के बाद भी अगर टीम मैच न जीते तो निश्चित रुप से उसे निराशा होगी और ये निराशा बुमराह के चेहरे पर साफ दिख रही थी. बुमराह की तस्वीरों को देख ऐसा लगता है जैसे वो कह रहे हों कि अब मैं क्या कर दूं.
जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 के सबसे सफल गेंदबाज हैं. वे 4 टेस्ट मैचों में 30 विकेट ले चुके हैं. उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 76 रन देकर 6 विकेट रहा है. उनके आस पास भी कोई दूसरा गेंदबाज नहीं है.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बनाए थे. पहली पारी में भारत ने 369 रन बनाए और 105 रन से पिछड़ी गई. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 234 रन पर सिमट गई. भारत को 340 रन का लक्ष्य मिला था. भारतीय टीम 155 पर सिमट गई और मैच 184 रन से हार गई.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 'हम फायदा नहीं उठा पाए...', रोहित ने हारे के बाद मानी सारी गलती, दिया चौंकाने वाला बयान
ये भी पढ़ें- Rishabh Pant: अब ऋषभ पंत को कोचिंग देगा ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, बल्लेबाजी में जल्द सुधार लाने का किया दावा