/newsnation/media/media_files/2024/12/30/1xEXrhQkZt1gPdGC63TD.jpg)
रोहित शर्मा ने केएल राहुल के नंबर-3 पर बैटिंग करने को लेकर दिया जवाब (Social Media )
Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के साथ-साथ उनकी कप्तानी पर भी काफी सवाल उठ रहे हैं. इस हार के बाद रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 से शुभमन गिल के बाहर किए जाने को लेकर भी बयान दिया है. दरअसल रोहित शर्मा का कहना है कि मेलबर्न टेस्ट से शुभमन गिल को ड्रॉप नहीं किया गया, बल्कि प्लेइंग 11 में संतुलन बैठाने के लिए गिल को बाहर बैठना पड़ा.
रोहित शर्मा ने शुभमन गिल की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलने पर क्या कहा?
रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट के बाद कहा कि मैच से पहले शुभमन गिल से बात हुई थी. हम चाहते थे कि प्लेइंग 11 में ज्यादा गेंदबाज हों. इस वजह से वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया. गिल को प्लेइंग 11 से बाहर नहीं किया गया बल्कि हम गेंदबाजी को मजबूत बनाने के लिए अलग-अलग कॉम्बिनेशन तलाश रहे थे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम कमजोर बल्लेबाजी क्रम चाहते थे. हम अपनी बल्लेबाजी को ज्यादा से ज्यादा गहराई देना चाहते थे. साथ ही ऐसी गेंदबाजी आक्रमण तलाश रहे थे जो 20 विकेट लेने में कामयाब हों. इसलिए हमने वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में चुना.
ऐसा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट का हाल
बॉक्सिंग डे टेस्ट में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 474 रनों का स्कोर खड़ा. जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 369 रनों पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 234 रन बनाए और भारत के सामने 340 रनों का लक्ष्य रखा. भारत को पांचवे दिन ये चेज करना था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाए और टीम 155 रनों पर सिमट गई. विराट शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल सभी फेल रहे.
यह भी पढ़ें: Ravi Ashwin: टीम इंडिया की हार पर अश्विन का ट्वीट वायरल, सीधे रोहित पर साधा निशाना!
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 के बाद संन्यास ले सकते हैं धोनी, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप